संगीतकार एआर रहमान ने रचा ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का एवेंजर्स एंथम
मुंबई : मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का एवेंजर्स एंथम मुंबई में रिलीज में रिलीज़ किया गया जिसमें एआर रहमान ने आवाज़ दी है। यह गीत तीन भाषाओं – हिंदी, तमिल और तेलुगु में होगा। ऐसा पहला मौका है जब एवेंजर्स सीरीज की फिल्म में किसी भारतीय को गाने का मौका मिला है।
‘रोके ना रुकेंगे यारा’ के रिलीज के मौके पर डायरेक्टर जो रुसो के साथ ए आर रहमान भी मौजूद थे। “एवेंजर्स: एंडगेम महज एक फिल्म नहीं है, यह भारत में हर जगह मौजूद प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक यात्रा है। गौरतलब है कि भारत के बाद फिल्म की टीम जापान, चीन, सिंगापुर और दूसरे एशियाई देशों में इसका प्रमोशन करेगी। मेकर्स चाहते हैं कि भारत में इसे बंपर ओपनिंग मिले।
बीते कुछ सालों से भारत में मार्वल स्टूडियो की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बढ़ा है। यही वजह है कि पिछले साल आई फिल्म ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ ने भारत में अच्छी-खासी कमाई की थी। दर्शकों के बीच फिल्म के उत्साह को देखते हुए ही जो रुसो ने भारत को सबसे पहले चुना है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है जिसमें थानोस बाकी के सुपरहीरोज को चैंलेज देगा। भारत में यह फिल्म 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।