जैकलीन फर्नांडीज़ और बादशाह का म्यूज़िक वीडियो ‘पानी पानी’
मुंबई : सुपरहिट साॅन्ग ‘गेंदा फूल’ के एक साल बाद, जैकलीन फर्नांडीज और बादशाह एक बार फिर डांस फ्लोर पर साथ नजर आएंगे। नए म्यूजिक वीडियो ‘पानी पानी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस गाने को बादशाह ने लिखा, कंपोज और गाया है, जिसमें ‘डीजे वाले बाबू’ फेम आस्था गिल उनके साथ हैं। हालांकि वीडियो को फरवरी में राजस्थान में शूट किया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण रैपर ने इसकी रिलीज रोक दी थी।
बादशाह कहते हैं, ‘इस नए वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। जिस वक्त आस्था ने इसे रिकॉर्ड किया, मुझे पता था कि यह सुपर हिट होगा। यह गीत जैसलमेर में उन स्थानों पर फिल्माया गया था, जो भारतीय रेगिस्तानी परिदृश्य की सुंदरता को दर्शाते हैं। हम सामूहिक रूप से जिस कठिन समय का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए हमने इसकी रिलीज का इंतजार किया। अंत में, अब, हमें लगता है कि हमें लोगों की स्क्रीन पर कुछ खुशियाँ लानी चाहिए।’बादशाह ने कहा, “मैंने जैकलीन को गाना भेजा क्योंकि वह मेरी पहली पसंद थीं। उन्होंने कहा कि यह केवल बादशाह-जैकलीन का म्यूजिक वीडियो हो सकता है।’
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट !