“संचेतना” का 53वाँ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मुशायरा
संचेतना” का 53वाँ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मुशायरा दिन मंगलवार को जनपद प्रतापगढ़ के जीआईसी के मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मा• प्रमोद तिवारी जी – पूर्व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम में देश के नामचीन कवियों , कवित्रियों एवं शायरों जिनमे मुख्य रूप से संचेतना संस्थापक पं दयाशंकर शुक्ल ‘हेम जी’, नैनीताल की कवियत्री गौरी मिश्र, फतेहपुर की शायरा गुलेसबा, राजस्थान से गीतकार कुँवर जावेद, शायर अज़्म शाकिरि, गीतकार बिहारी लाल अम्बर, ग़ज़लकार अनुज नागेंद्र, गीतकार गजेंद्र सिंह ‘विकट’, शायर रविन्द्र अजनबी ने अपने काव्यपाठ, शायरी और गीतों से उपस्थित हजारों श्रोताओं को आनंदमय किया।
संचेतना कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं श्याम किशोर शुक्ल, ज्ञान प्रकाश शुक्ल – मीडिया प्रभारी, भगवती प्रसाद तिवारी – प्रतिनिधि पूर्व राज्यसभा सांसद, डॉ नीरज त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, डॉ प्रशान्त देव शुक्ल – सदस्य पीसीसी, महेंद्र शुक्ल – अध्यक्ष सेवादल, दानिश माबूद आदि उपस्थित रहे
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !.