Murder-Threatening-लड़की के घरवाले लड़के को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
बरेली ( अमरजीत सिंह )- 21 साल की लड़की ने अपनी मर्जी से 3 महीने पहले की शादी कि आब लड़की के घरवाले लड़के को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
लड़की ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार बरेली । थाना शेरगढ़ की रहने वाली गुलअफशा ने बहेड़ी के रहने वाले इसराई के साथ शादी की शादी के कुछ दिन बाद ही बहेड़ी निवासी इसरही तो फोन पर लड़की के घर वालों ने फोन पर मारने की धमकी दी आज हम दोनों ने एसएसपी साहब के सामने पेश होकर सुरक्षा की मांग की है