बरेली के SSP फेल नही रोक पाए बलात्कार, हत्या और लूट चोरियां
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में तेरी मूर्ति वाली गली में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या संजय नगर क्षेत्र के इलाके में रहने वाले राजू जो कि मृतका के पिता है जिसका नाम उन्नति है कल शाम घर के बाहर उन्नति अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी थोड़ी देर बाद आकर उसके मां-बाप ने देखा कि बच्ची वहां से गायब है.
ढूंढने पर जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पास के मॉडल टाउन चौकी के बारादरी क्षेत्र के पुलिस चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई आज सुबह 6:00 बजे जब उसकी मां ने दोबारा उसे ढूंढने की कोशिश करी तो पीपल के पेड़ के नीचे बच्ची की लाश पड़ी हुई थी.
बच्ची की लाश को देखकर उसकी मां बिल्कुल आपा खो बैठी और पूरे परिवार में कोहराम मच गया बताया जाता है कि हत्या का कोई कारण नहीं मालूम है जब पुलिस मौके वारदात पर पहुंची तो उन्होंने बच्ची की लाश पाई और बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गए मौके पर वहां पर SP सिटी आला अधिकारी वहां पर पहुंचे.