मुरादनगर: विहंग गांव के जन्मदिन पर, बेरोजगार युवाओं को मिला तोहफा

Group-Photo-of-prize-winner

आज यहां विहंग गांव के चौथे जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विजेंद्र त्यागी ने गांव के बेरोजगार युवकों को 10-10 भैंसों की 4 डेयरी खुलवाने का वादा किया| प्रत्येक डेयरी में डेढ़ लाख का सरकारी अनुदान है और बाकी रकम वहां उपस्थित सिंडिकेट बैंक केअधिकारी श्री साईं नारायण शर्मा ने उपलब्ध कराने का वादा किया|

Felicitation-of-Guest-new

डॉ हरिओम अग्रवाल  (दीदार), डॉ राहुल अग्रवाल (मुरादनगर) ने बताया कि श्वेतक्रांति से देश को नुकसान हुआ है| अब हाइड्रोपोनिक टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है जिससे 50 वर्ग गज में उतनी फसल पैदा हो सकेगी जितनी 5 एकड़ में होती है|स्वास्थ्य कैंप में शामिल  हुए डॉक्टर नवनीत और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा,डॉक्टर अनुपमा शर्मा और डॉक्टर प्रवीण त्यागी आदि ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की |

Felicitating-Ms-Rashmi-Sing

स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि श्री अंकुर त्यागी एवं पूर्व प्रधान श्री रामनाथ त्यागी नेपुरस्कार वितरण किया| छोटे बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 3  के मास्टरअनुज, बड़े बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता में मास्टर  करण, युवाओं की दौड़ में श्री राहुल,वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ में श्री जयचंद, महिलाओं में श्रीमती सविता त्यागी को प्रथमपुरस्कार दिया गया|

Felicitating-of-race-compet

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं गांव के जन्मदिन के   प्रेरणता वीर चक्रप्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने गांवों के लोगों का आह्वान किया कि हमें राजनेताओं के सामने हाथ फैलाने की क्या आवश्यकता है हम खुद मिलकर गांव की तकदीर औरतस्वीर बदल सकते हैं |  गांव में पैदा हुए जो लोग बाहर प्रतिष्ठित पदों पर हैं उनसेसहयोग लिया जाए और इस गांव को आदर्श गांव बनाया जाए |

राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र की वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री रश्मि सिंह एवं उनकी टीम नेअम्लीय भूमि को छारीय भूमि में बदलने के लिए 20-20 Rs की शीशियां प्रत्येक ग्रामवासी को दी और इससे कंपोस्टिंग करने के फायदे बताएं |

Painiting-Competition-For-C

मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि कृषि अधिकारी श्री चरण सिंह जी एवं उनकीटीम ने ग्राम वासियों को भूमि हेल्थ कार्ड वितरित किए और पंजीकरण कराने की प्रक्रिया बताई |  इस अवसर पर दुष्यंत त्यागी, रघुनंदन जी ,आदेश कुमार जी, श्रीज्ञानेंद्र पाल त्यागी, वर्तमान प्रधान श्री सरताज अली एवं गांव के सभी जातियों केगणमान्य मुखिया उपस्थित थे |

आज ग्राम सभा की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें ग्राम प्रधान सरताज अली केखिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ और श्मशान घाट तक खड़ंजा लगवाने का प्रस्ताव दोबारा पारित  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: