Muradabad News : धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र का उच्च कारण किया गया।
#muradabad #धातु_हस्तशिल्प_सेवा_केंद्र
धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र की स्थापना भारत सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सहयोग से पीतल नगरी में हस्तशिल्प के उत्थान के लिए स्थापित की गई जिसमें मुरादाबाद के निर्यातक कारखानेदार एवं हस्तशिल्पियों को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र का उच्च कारण किया गया। जिससे सभी निर्यातकों कारखानेदारों एवं हस्तशिल्पियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्धकराई जा सके।
डॉ नीरज खन्ना एवं अवधेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में YES व MHEA के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता – बी जे पी -डॉ सैयद जफर इस्लाम के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी मुरादाबाद द्वारा मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेन्टर के उच्चीकरण के अन्तर्गत नव निर्मित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडीक्राफ्ट टेक्नोलॉजी का भृमण एवं वहाँ पर उपलब्ध सुविधाओं को जानकारी संस्थान के महाप्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार शर्मा के द्वारा दी गई।
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अति आधुनिक मशीनों की स्थापना संस्थान के रिसर्च टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्री में की गई ताकि सभी निर्यातकों कारखानेदारों एवं हस्तशिल्पियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेस्टिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
संस्थान में पहुँचने पर डॉ जफर इस्लाम का बुके देकर स्वागत किया गया। मुरादाबाद शहर के पदमश्री श्री दिलशाद हुसैन व बाबूराम यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ जफर इस्लाम एवं अन्य सभी निर्यातक एवं कारखानेदार एवं हस्तशिल्पियों के इस कार्यक्रम को श्री जेपी सिंह जी के द्वारा बहुत ही कुशलतापूर्वक संचालन किया।
इसके पश्चात ODOP योजना के अंतर्गत चयनित 13 प्रशिक्षार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
MHSC संस्थान की ओर से गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गये।
कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार,MHEA के संरक्षक श्री नजमुल इस्लाम,MHEA के अध्यक्ष श्री नवेद उर रहमान,YES के नेशनल सेक्रेटरी श्री जेपी सिंह,EPCH COA श्री सलमान आजम,YES के महासचिव श्री पुनीत आर्या,श्री सनत कोठीवाल,श्री विशाल खन्ना,श्री हसनैन अख्तर,श्री विनय मंगला,श्री विकास अरोड़ा,श्री अंकुर प्रकाश, श्री अतुल भूटानी , श्री अरशद अहमद सिद्दीकी , पद्मश्री दिलशाद हुसैन,पद्मश्री बाबूराम यादब श्री मजाहिर खान श्री आजम अंसारी श्री सलाहउद्दीन मंसूरी अभिषेक सिंह राजेश रंजन क्षेत्रीय पार्षद ताहिर हुसैन हाजी अनवार मुशाहिद सहित बड़ी संख्या में आर्टिजन, निर्यातक व गणमान्य लोग एवं एम एच एस सी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़