मुक़दमे में समझौते के नाम से बुलाकर कर दी हत्या।
बरेली के थाना फरीदपुर के रहने वाले हरिओम के भाई अर्जुन पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है जिसमे इस वक़्त अर्जुन जेल में है…
बीती 23 जुलाई को मुक़दमे के विपक्षी कृष्णपाल,धनपाल,माखनलाल और ख्यालीराम हरिओम को घर से बुलाकर ये कहकर ले गए कि तुम्हारे भाई के मुक़दमे में फैसला करना है आकर बात कर लो…कुछ समय पहले ये लोग समझौता करने के बदले में 4 लाख रुपये की मांग कर रहे थे जिसे देने से हरिओम ने मना कर दिया था….समझौते की बात करने गया हरिओम जब लौट कर नहीं आया तो परिजन उसे तलाश करने लगे…बुलाकर ले गए लोगों से जब पूंछा तो उन्होंने कहा कि वो घर चला गया…काफी तलाश करने पर नहीं मिला..दोपहर को 3 बजे हरिओम का शव गाँव की नदी कर किनारे जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला…परिजनों का कहना है उसकी हत्या करने के बाद उसे पेड़ से लटका दिया है…हरिओम का शव बुलाकर ले गए कृष्णपाल के गमछे के शहर लटका हुआ था..परिजनों ने घर से बुलाकर ले गए लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।