नगर निगम दे रहा है नई महामारी को दावत
नगर निगम दे रहा है नई महामारी को दावत
लखनऊ यहियागंज स्थित मुहल्ला पूर्वी टोला जोन 2 वार्ड 104 पार्षद रजनीश कुमार गुप्ता के कार्यकाल में गंदगी का अंबार,
क्षेत्रीय लोगों का कहना कई कई बार पार्षद से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हो रही सफाई,
ज्ञातव है धार्मिक स्थल से सटे नाले का गन्दा पानी जो नाले के साथ सडक पर भी बह रहा है दे सकता है किसी बडी बीमारी को दावत,
एक तरफ देश में कोरोना जैसी महामारी फैली है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की लापरवाही से बड़ी महामारी फैलने की आशंका नज़र आरही है,
लोगों ने बताया कि यहां इससे पहले डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारी क्षेत्र में फैल चुकी है,
जिसकी वजह से क्षेत्र में रहने वाले 2 लोगों की जान भी जा चुकी है,
सुपरवाइजर द्वारा पूरे मोहल्ले का कूड़ा नाले में डाला जा रहा है क्षेत्रीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो सफाई कर्मी ने जवाब दिया,
6000 की नौकरी में इससे ज्यादा काम नहीं कर सकते,
उपर से धमकी जिस अधिकारी से शिकायत करना चाहो कर सकते हो एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी यह हाल है,
नगर निगम का अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब यह इलाक़ा किसी बडी माहमारी की चपेट में आ सकता है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ