मुंगेर पुलिस की छापेमारी,जमालपुर से ऑटोमेटिक पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार,गोली बरामद ,अपराधी भागने में सफल
मुंगेर।गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को मुंगेर पुलिस ने आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी नित्यानंद मंडल के पुत्र कुख्यात अपराधी जुगनु मंडल उर्फ अमित मंडल के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया हैं।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी,जिसपर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए सदर एएसपी के नेतृव में छापेमारी दल का गठन कर पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में जुगनु मंडल उर्फ अमित मंडल,पिता नित्यानंद मंडल के घर पर छापेमारी करते हुए,दो ऑटोमेटिक पिस्टल,तीन देसी कट्टा, तीन मैगजीन,दो बिंडोलिया और 61 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक श्री आशिष भारती ने बताया की रोहित सिंह और जुगनू मंडल उर्फ़ अमित मंडल पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार होने में सफल हो गया।उन्होंने कहा कि दोनों कुख्यात अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।वहीं इस संबंध में जमालपुर थाना कांड संख्या 95/18 दिनांक-04/04/2018,आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
वहीं एसपी आशिष भारती ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि ईस्ट कॉलोनी थाना के दोहरे हत्याकांड में रोहित सिंह वांछित अपराधी है।उन्होंने कहा कि फरार अपराधी रोहित सिंह और जुगनु मंडल उर्फ अमित मंडल कॉन्ट्रेक्ट किलर के रूप में कार्य करता,इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही ये पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस छापेमारी दल में ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो.अली साबरी,पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश लाल साहु सहित अन्य सशत्र बल शामिल थे।