मुंबई : निर्देशक अनीस बारुदवाले की हिंदी फिल्म “धाक” की शूटिंग जोर शोर से चल रही है
रोमांटिक एक्शन फिल्म “धाक” की शूटिंग में पृथ्वी और प्रदीप रावत की एंट्री
मुंबई : निर्देशक अनीस बारुदवाले की हिंदी फिल्म “धाक” की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म में मोहम्मद सलीम, शीना शाहाबादी की जोड़ी है वहीं ऎक्टर प्रदीप रावत और पृथ्वी की एंट्री इस फ़िल्म में हुई है।
फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद सलीम (मैसर्स आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल) हैं। लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले हैं। फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख इसका प्रोमोशन और पब्लिसिटी कर रहे हैं।
लव स्टोरी के साथ साथ इस फ़िल्म में काफी एक्शन ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फ़िल्म में पांच मधुर गाने होंगे। फ़िल्म में मोहम्मद सलीम हीरो हैं जिन्होंने सूर्या नामक एक ऐसे युवा का रोल किया है जो लोगों पर हो रहे अन्याय को नहीं देख सकता।
सूर्या एक आदर्शवादी युवा है जो समाज सेवा और न्याय के लिए लड़ने को तैयार रहता है। शीना शाहबादी फ़िल्म में रानी का रोल कर रही हैं जो अमीर बाप की बिगड़ी हुई बेटी है। बता दें कि निर्देशक अनीस बारुदवाले हिट फिल्म 3 श्याने बना चुके हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन