Mumbai : सनी लियोनी हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए मस्कट पहुंचीं
मुंबई (अनिल बेदाग) : एक्ट्रेस सनी लियोनी, हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा एक आगामी अनटाइटल्ड फिल्म के लिए कॉलेबोरेट कर रहे हैं। उसी की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस मस्कट जा रही हैं।
यह प्रोजेक्ट प्रभुदेवा के साथ सनी का दूसरा कॉलैबोरेशन है उन्होंने पहले मशहूर फिल्ममेकर-एक्टर के साथ फ़िल्म ‘पेट्टा रैप’ में एक गाने के लिए साथ काम किया था हालाँकि, दर्शकों को पहली बार सनी और हिमेश रेशमिया को स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखने का मौका मिलेगा।
इस यूनिक कॉलैबोरेशन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है और यह सनी लियोनी के फैंस के लिए एक ट्रीट होने का वादा करता है यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनी को इस फिल्म के ट्रैक के लिए प्रभुदेवा फिर से कोरियोग्राफ करेंगे।
सनी लियोनी फिलहाल पॉपुलर डेटिंग शो स्प्लिट्सविला के 15वें एडिशन की होस्टिंग कर रही हैं उनके पास ‘कैनेडी’ और ‘कोटेशन गैंग’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट