Mumbai : श्रावणी गोस्वामी ने फ़िल्म ‘मैं राजकपूर हो गया’ का गीत ‘एक तारा हूँ’ लॉन्च करके राजकपूर को दी श्रद्धांजलि
#allrightsmagazine #bollywood #bollywoodupdates #mumbai #bollywoodnews
अभिनेता निर्देशक मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी ने अपनी फ़िल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ का गीत ‘एक तारा हूँ’ लॉन्च करके राजकपूर को दी श्रद्धांजलि
मुंबई : बॉलीवुड के पहले शो मैन राज कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ऎक्टर डायरेक्टर मानव सोहल, ऎक्ट्रेस श्रावणी गोस्वामी, अभिनेत्री स्मिता डोंगरे ने मुम्बई में स्थित आरके स्टूडियो में अपनी फिल्म “मैं राज कपूर हो गया” का नया गाना एक तारा लॉन्च किया।
इस अवसर पर महाभारत, शक्तिमान, आर्यमन सहित दर्जनों टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके मानव सोहल ने आरके स्टूडियो के गेट पर राजकपूर और नरगिस दत्त के सिग्नेचर पोज़ के सामने श्रद्धासुमन प्रस्तुत करके उस महान शो मैन को सच्चा ट्रिब्यूट पेश किया।
मानव सोहल छाता लेकर राजकपूर की तरह के ड्रेस में थे, और उनके अंदाज़ में आरके स्टूडियो के सामने उपस्थित थे। इस मौके पर मानव सोहल और नथ सीरियल से मशहूर श्रावणी गोस्वामी ने राजकपूर और नरगिस दत्त की तरह फेमस पोज़ दिया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मानव सोहल ने कहा कि मैं खुद राजकपूर साहेब का बहुत बड़ा फैन हूँ और इस फ़िल्म में भी मैं उनके एक प्रशंसक का ही रोल कर रहा हूँ। यह फ़िल्म मेरे दिल के करीब है और मेरे करियर के लिए स्पेशल फ़िल्म है, इसकी कहानी भी मैंने लिखी है और मुख्य भूमिका निभाने के साथ साथ डायरेक्शन भी किया है। फ़िल्म के सभी गाने इसका प्लस पॉइंट है।
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और अभिनेता मानव सोहल 17 फरवरी 2023 को अपनी हिंदी फिल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म में राजकपूर के एक जबरदस्त फैन का रोल निभा रहे अभिनेता और निर्देशक मानव सोहल ने यहां बताया कि “मैं बचपन से ही राजकपूर साहेब का बहुत बड़ा फैन रहा हूँ और इस फ़िल्म की कहानी राजकपुर की जीवनी पर आधारित नहीं है बल्कि राजकपूर के एक फैन की कहानी है। “मैं राजकपूर हो गया” उस फैन की स्टोरी है जो राजकपूर को अपना सब कुछ मानता है।
इस फ़िल्म के द्वारा मैंने राजकपूर की फिलॉसफी को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है। इस कोरोना काल ने हमें रिश्तों, अपनो की अहमियत बता दी है मगर राज साहेब की सोच उस युग मे बड़ी सीधी थी। वह एक आम आदमी के चरित्र को वह बड़ी आसानी से पर्दे पर प्रस्तुत कर देते थे। हमारी यह फ़िल्म भी मोहब्ब्त, रिश्ते, भाईचारे और इंसानियत का सन्देश देती है।
उल्लेखनीय है कि ‘मैं राज कपूर हो गया’ के निर्देशक मानव सोहल, निर्माता मुकेश शर्मा ,अर्पित गर्ग, अरशद सिद्दीकी हैं। 17 फरवरी 2023 को यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन