Mumbai : अभिनेता अरबाज खान द्वारा रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम का अनावरण

#bollywood #entertainment #film #manoranjan #रोसा_सर्जिकल_रोबोट_सिस्टम #नी_रिप्लेसमेंट_सर्जरी

मुंबई(अनिल बेदाग):  मुंबई स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए अत्याधुनिक रोसा सर्जिकल रोबोट सिस्टम का अनावरण किया है। इस रोबोटिक तकनीक का अनावरण  अभिनेता अरबाज खान द्वारा किया गया उन्नत रोबोटिक तकनीकद्वारा नी-रिप्लेमसेंट सर्जरी करने वाला यह पहला डे केयर सर्जिकल अस्पताल बना है।

घुटनों से पीड़ित मरीजों का समय रहते इलाज करवाने के लिए अस्पताल रोबोटिक तंत्रद्वारा इलाज करने का निर्णय लिया है गतिहीन जीवनशैली, नियमित व्यायाम का अभाव, मोटापा, घुटने का गठिया और चोट के कारण देशभर में कई लोग जोडों की समस्या से पीड़ित हैं।

इस रोबोट से कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन मरीजों का इलाज कर सकते हैं। मुंबई के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सफीउद्दीन नदवी ने कहा, “भारत में अधिकांश लोग जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाते हैं।

हाल ही में लॉन्च की गई उन्नत रोसा रोबोटिक तकनीक सर्जन को असाधारण सटीकता, सुरक्षा और सटीकता प्रदान करती है। मरीजों को ऑपरेशन के बाद होने वाला दर्द कम होता है, अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है और रिकवरी का समय भी कम होता है, साथ ही जटिलताओं का जोखिम भी कम होता है।

९०% से अधिक मरीज रोबोटिक तकनीक का उपयोग करके सफलतापूर्वक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवा चुके हैं और फिर से अपने पैरों पर चलने लगे हैं।”

अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अलोक पांडे ने कहा, “अपोलो स्पेक्ट्रा में हाई-एंड रोसा रोबोटिक तकनीक न केवल नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं और सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण को भी दर्शाती है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: