मुंबई : मुम्बई के सिन सिटी में आयोजित एक शानदार प्रोग्राम में माहरस स्टूडियो की ओनर राशा किरमानी और महेंद्र भार्गव का म्यूज़िक वीडियो “प्यार है मेरा” लॉन्च किया गया।
यह रोमांटिक गाना ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया गया है, जिसे काफ़ी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस ग्रैंड पार्टी में कई फ़िल्मी हस्तियां स्पेशल गेस्ट के रूप में हाज़िर थीं जिनमें मशहूर अभिनेत्री आरती नागपाल, संगीतकार दिलीप सेन, कामेडियन सुनील पाल, श्रेयल शेट्टी (कन्नड़ फ़िल्म एक्टर), श्रुतिका चोगले (सुपर मॉडल), के रवी (पत्रकार),संगीतकार जावेद, मोहसिन के जावेद, गीतकार दानिश साबरी के नाम उल्लेखनीय हैं। इस म्यूज़िक वीडियो में राशा किरमानी, मनदीप मणि और प्रियंकित जयस्वाल ने अभिनय किया है। गाने को प्रियंकित जयस्वाल और लवलीन कौर ने गाया है। इसके संगीतकार शुभम बाली, गीतकार शुभम बाली व प्रियंकित जयस्वाल हैं। इसके प्रोड्यूसर महेंद्र भार्गव, डायरेक्टर और डीओपी प्रवीण बिश्नोई हैं।