राज कुंद्रा अब तक कई बार विवादों में फंस चुके हैं| हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पु’लिस ने गि’रफ्ता’र किया है।
गिरफ्तार हुए कारोबारी राज कुंद्रा को 23 -July-2021 तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। राज पर मोबाइल ऐप के जरिए पो’र्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने का आरोप लगा है। पु’लिस के मुताबिक, इस साल फरवरी में इस के’स को दर्ज किया गया था और राज इसमें अहम भूमिका में हैं। इस बीच उनसे जुड़े कुछ नए खुलासे हुए हैं। सागरिका शोना सुमन नामक एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि कुंद्रा ने उनको वीडियो कॉल पर न्यूड ऑडिशन देने को कहा था। इससे पहले पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा पर आरोप लगाए हैं ,पूनम पांडे का कहना है कि उनका राज कुंद्रा की आर्म्सप्राइम मीडिया फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन जब ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो उनसे जुड़े कंटेंट का गलत इस्तेमाल हुआ। इसी तरह शर्लिन चोपड़ा ने भी बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में उन्हें कुंद्रा लेकर आए। उन्होंने 30 लाख रुपए में कुंद्रा के 15-20 प्रोजेक्ट किये हैं !