Mumbai News- भारत-नेपाल की साझा संस्कृति का प्रतीक है ‘चेहरा’

मुंबई : भारत और नेपाल के संबंध बेहद  प्राचीन हैं और दोनों की सांस्कृतिक विरासत भी मिल-जुलती है। ऐसे में दोनों की सांस्कृतिक समानताओं और साझेदारी को और आगे बढ़ाते हुए मुम्बई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में  ‘चेहरा’ नामक गाना लॉन्च किया गया।
     उल्लेखनीय है कि इस गाने को ‘इंडियन आइडल 2021’ के रनर अप रहे आशीष कुलकर्णी ने अपनी आवाज़ से संवारा है और इस कम्पोज़ भी आशीष ने ही किया है। इस सॉन्ग लॉन्च के दौरान अन्य शख़्सियतों के अलावा नेपाल के महानायक के तौर पर मशहू्र राजेश हमाल ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये।
     मुम्बई में गाने को लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड की तमाम शख़्सियतों के बीच इस गाने को प्रोड्यूस करने वाले निर्माता राजेश चौधरी ने भारत-नेपाल की दोस्ती को दर्शाते इस गाने के निर्माण पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने इस मौके पर कहा, “यह गाना भारत और नेपाल की साझा संस्कृति का प्रतीक है। हम भारत और नेपाल की दोस्ती को और प्रगाढ़ करना चाहते हैं। इस गाने के ज़रिए हम बताना चाहते हैं कि किस तरह से अलग-अलग देश होकर भी दोनों देश आत्मिक तौर पर एक ही हैं। दोनों देशों के लोगों में ढेर सारी समानताएं हैं। इतना ही नहीं, नेपाल के लोग भी हिंदी समझते और बोलते हैं। हम भारत और नेपाल की प्रतिभाओं को एक साथ लाना चाहते हैं और इसीलिए इस गाने में आपको दोनों देशों के कलाकार‌ नज़र आएंगे। दोनों देशों से जुड़ी प्रतिभाओं के सहयोग के चलते यह गाना बेहद ख़ूबसूरत बन पड़ा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस गाने के माध्यम से दोनों देशों की संबंधों को और मज़बूती मिलेगी।”
    अराफत मेहमूद द्वारा लिखे गाने ‘चेहरा’ को स्वरबद्ध और संगीतबद्ध‌ करनेवाले ‘इंडियन आइडल’ फेम आशीष कुलकर्णी ने इस मौके पर कहा, “एक शो के सिलसिले‌ में हाल ही मेरा नेपाल जाना हुआ था। मैंने वहां जाकर देखा कि नेपाल किस क़दर ख़ूबसूरत देश है। नेपाल की इसी ख़ूबसूरती से प्रेरणा लेकर मैंने इस गाने को कम्पोज करने की कोशिश की है। गाने के निर्माता राजेश चौधरी जी ने मुझे इस गाने को गाने और कम्पोज करने का मौका ही नहीं दिया, बल्कि साथ ही मुझे इसे गाने-कम्पोज करने की पूरी आज़ादी भी दी। उन्होंने मुझपर जो विश्वास दर्शाया है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि भारत और नेपाल की दोस्ती की पृष्ठभूमि में की गई यह सुरीली पहल लोगों को खूब पसंद आएगी।”
     उल्लेखनीय है कि ‘चेहरा’ के लॉन्च के मौके पर इस सिंगल में काम कर लोगों को प्रभावित करनेवाली नेपाली अभिनेत्री नीति शाह, एक्टिंग की अपनी अदाओं से लोगों को लुभानेवाली रोश्मि बानिक और धाकड़ नेपाली  अभिनेता प्रिंस बिश्वकर्मा भी मौजूद थे। लॉन्च के मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में गाने के निर्देशक दशरथ सुनार, गीतकार अराफ़त मेहमूद, अभिनेता राजीव पिल्लई, बॉलीवुड और दक्षिण के जाने-माने निर्देशक संदीप मालवणी, अभिनेत्री सुभि शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट !

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: