Mumbai News – भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा का नया पंगा “कखगघ नंगा”

मुंबई ( अनिल बेदाग )- भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म क ख ग घ नंगा को लेकर काफी उत्साहित हैं। फ़िल्मज़ोन क्रिएशन एलएलपी के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक विवेक शर्मा की इस फ़िल्म में बड़े स्टार्स के साथ 15 बच्चों का सरप्राइस पैकज होगा।

     फ़िल्म के फर्स्ट लुक और पोस्टर लांच के समय फिल्म के स्टार्स को रिवील किया जाएगा,जिसे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हो जायेंगे।इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही जबलपुर के भेड़ाघाट के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर लोकेशन पर की जाएगी।
     विवेक शर्मा फिल्मज़ोन क्रिएशन एलएलपी के बैनर तले हर साल 3 फिल्मों का निर्माण करेंगे। उनकी मराठी फिल्म माझे पैसे कूठे आहेत की भी कास्टिंग पूरी हो चुकी है,जिसमे मराठी के दिग्गज सितारे नजर आएंगे ।यह फ़िल्म मराठी के साथ साथ हिंदी,पंजाबी,गुजराती,बंगाली समेत देश की ग्यारह भाषाओं में बनाई जाएगी ।इन फिल्मों के माध्यम से कई नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: