Mumbai : विश्व पर्यावरण दिवस पर मियाम चैरिटेबल ट्रस्ट की नीतू जोशी और बीएमसी के जितेंद्र परदेशी ने किया पौधारोपण
मुंबई (अनिल बेदाग) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मियाम चैरिटेबल ट्रस्ट की नीतू जोशी और बीएमसी के बागवानी अधीक्षक जितेंद्र परदेशी ने ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट के वालावलकर गार्डन में एक लाल चंदन के पेड़ सहित विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए यह पौधारोपण मुंबई की शहरी हरियाली में महत्वपूर्ण योगदान है।
नीतू जोशी, समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्तित्व, ने नासिक क्षेत्र में जनजातीय और किसान समुदायों के जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया है उनके प्रयासों ने कई बच्चों को मुफ्त अध्ययन सामग्री और शैक्षिक अवसर प्रदान करके सशक्त किया है।
बीएमसी के बागवानी अधीक्षक जितेंद्र परदेशी ने कहा, “हमारा उद्देश्य बीएमसी के पूरे क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर शहरी गर्मी द्वीप प्रभाव को कम करना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना है।”
यह संयुक्त प्रयास पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करता है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट