Mumbai : मोहन जोशी ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट के बैनर तले बन रही मराठी फ़िल्म “अभया” में नज़र आएंगे

मुम्बई (अनिल बेदाग) : हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी अब एक लंबे अंतराल के बाद निर्माता डॉ. विमल राज माथुर की अकमिंग मराठी फ़िल्म “अभया” में दिखाई देंगे।
फ़िल्म के सेकन्ड शेड्यूल की शूटिंग मुम्बई में की जा रही है, जहां मोहन जोशी के सीन फिल्माए गए। मुम्बई की दौड़ती भागती ज़िंदगी से दूर पुणे में वह काफी समय से हरियाली और प्रकृति के निकट अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
प्रोड्यूसर रूपेश डी गोहिल ने कहा कि मोहन जोशी फ़िल्म में सेंट्रल कैरेक्टर निभा रहे हैं। फ़िल्म का प्लॉट उनके किरदार के इर्दगिर्द घूमता है। इस किरदार को मोहन जोशी ही निभा सकते थे। हम पुणे में उनके फार्म हाउस में मिलने गए, उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी और इस किरदार के लेयर्स और शेड्स को पसन्द किया। और इस फ़िल्म में काम करने को तैयार हुए। इस की शूटिंग के लिए वह विशेष रूप से पुणे से मुंबई आए।
मोहन जोशी ने कहा कि मराठी फिल्म अभया का हिस्सा बनकर खुश हूं। इसमें मेरा निगेटिव रोल है, ग्रे शेड है, इसकी कथा दर्शकों को चौंकाएगी। सभी से अपील है कि जब भी रिलीज़ हो, फ़िल्म अभया जरूर देखें।
फ़िल्म के निर्माता डॉ. विमल राज माथुर ने कहा कि हम मोहन जोशी जैसे ऎक्टर के आभारी हैं कि वह हमारी फ़िल्म अभया की टीम से जुड़े। वह बेहद सपोर्टिव अभिनेता हैं, उन्होंने फ़िल्म में शामिल होकर इसे चार चांद लगा दिया है।
निर्माता डॉ. विमल राज माथुर ने शूट किए गए दृश्यों के बारे में बताया कि इन दिनों नेता और बिज़नसमैन हर चीज अपने पंडित से पूछकर करते हैं, कुछ ऐसा ही सीन मुम्बई में फिल्माया गया साथ ही हमने मोहन जोशी का इंट्रो सीन भी शूट किया।
क्राइम थ्रिलर मराठी फिल्म “अभया” का निर्माण ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट लिमिटेड और आरडीजी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है दृश्यम फेम कमलेश सावंत ने कांस्टेबल सावंत का किरदार अदा किया है वहीं योगिता भोसले सावित्री के रूप में नजर आएंगी।
फिल्म यूसुफ सूरती द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है फिल्म में बाकी कलाकारों में हर्षा निकम, श्रद्धा वाघ और आरोही भोईर के नाम उल्लेखनीय हैं फिल्म के सिनेमाटोग्राफर विमल मिश्रा हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: