Mumbai : पद्मश्री अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला सहित कई हस्तियां 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में हुईं शामिल

मुंबई (अनिल बेदाग) : मुम्बई में आयोजित 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला ,दलजीत कौर सहित कई हस्तियां शामिल हुईं सभी ने देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं अनूप जलोटा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को अपनी ओर से बधाई दी।
अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला, दिलराज कौर और पंडित सुवाषित राज ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। देवाशीष सरगम राज सहित सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की फिर इस फेस्टिवल की 7 साल की जर्नी दिखाई गई गेस्ट्स में दयाशंकर, सोनम अरोड़ा, जावेद हैदर सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं।
गायक संजय शांगलु ने गणपती वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की जमसाज़ बैंड की परफॉर्मेंस भी पसन्द आई और तेरी दीवानी गीत की प्रस्तुति देकर बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शार्ट फ़िल्म हुनर को कई अवार्ड मिले जिनमें बेस्ट डायरेक्टर सुजय मुखर्जी, बेस्ट एक्टर रोहित बोस राय, बेस्ट ऎक्ट्रेस मधुरिमा तुली, जावेद हैदर, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट विधान शर्मा को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया इसके साथ ही कई और फिल्मो, कलाकारो को भी पुरुस्कृत किया गया।
मुम्बई के मुक्ति ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम को अनूप जलोटा के सहयोग से एसबीआई सिक्युरिटीज ने प्रेजेंट किया था जबकि महाराष्ट्र टूरिज़्म भी को-स्पॉन्सर था।
इस अवसर पर गायक सुहर्ष राज के म्युज़िक वीडियो “काफ़िर दीवाना” का पोस्टर भी अनूप जलोटा और जसपिंद्र नरुला सहित सभी मेहमानों ने लांच किया। शिप्रा राज द्वारा निर्मित इस सॉन्ग के कम्पोज़र और डायरेक्टर देवाशीष सरगम राज, गीतकार कुमार, म्युज़िक प्रोड्यूसर गौरव सिंह हैं।
सुहर्ष राज ने इस म्युज़िक वीडियो में अभिनय भी किया है जो जल्द रिलीज़ किया जाएगा सुहर्ष राज ने स्टेज पर गाने की कुछ लाइन गाकर सबको दीवाना बना दिया अनूप जलोटा और जसपिंदर नरूला ने सुहर्ष राज की आवाज़ की बड़ी प्रशंसा की और उन्हें एक नए सितारे का आगमन बताया।
बता दें कि मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में हुए 7वें मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट MWFIFF 2024 में कई एनिमेशन फिल्मों और शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई जिनमें बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड सीजन 1 एपिसोड 6 डार्क सीक्रेट्स उल्लेखनीय है।
एस एस राजामौली, शरद देवराजन, शोबू यारलागड्डा और जीवन जे कांग द्वारा यह फ़िल्म निर्मित है द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 के निर्माता शरद देवराजन, जीवन जे कांग और मकबूल शेख हैं, जो हॉटस्टार पे ट्रेंड कर रही है फीचर फिल्म ‘जया’ की स्क्रीनिंग भी हुई जिसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई है।
देवाशीष सरगम (राज) ने कहा कि ये सातवां वर्ष भी बहुत सफल रहा अनूप जलोटा जी को मैं अपना भगवान, गॉडफ़ादार मानता हूं अनूप जी की वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूँ जसपिंदर नरूला मुझे मां की तरह गाइड करती हैं सब लोग किसी कार्यक्रम में पहले कमर्शियल एंगल सोचते हैं मगर हम शॉर्ट फिल्मों को बड़ा प्लेटफार्म देने के बारे में सोचते हैं।
हालांकि मैं एसबीआई सिक्युरिटीज और महाराष्ट्र टूरिज़्म जैसे स्पॉन्सर्स का आभार प्रकट करता हूँ, जिनकी वजह से हम यह सब कर पाए हैं। मुझे दूसरों को अवार्ड्स देने में जो खुशी मिलती है वह पुरुस्कार लेने में नहीं है।
मैं लॉ भी पढ़ रहा हूँ ब्लड कलेक्शन सेंटर भी चलाता हूँ। म्युज़िक कम्पोज़ भी करता हूँ और वीडियो डायरेक्ट भी करता हूँ। रात को कम सोता हूँ काम करने का जुनून है। मैं बाल भारती स्कूल के स्टूडेंट्स का भी आभार व्यक्त करता हूँ।”
पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि देवाशीष के नाम में सरगम है इसलिए वह बहुत सुरीले और सुलझे हुए काम करते हैं उनके वर्क में शिद्दत, मेहनत और काम के प्रति लगन दिखाई देती है उन्होंने इस फेस्टिवल के सात साल पूरे किए, मैं उन्हें बधाई देता हूँ और मुझे विश्वास है कि वो आगे भी इससे बेहतर कार्य करते रहेंगे।
जसपिंदर नरूला ने कहा कि देवाशीष सरगम राज ने इस फेस्टिवल को बहुत बड़ा बना दिया है ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में अनूप जलोटा का और मेरा उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा है, उनके मातापिता का आशीर्वाद भी है।
मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल से मैं पिछले कई साल से जुड़ी हूँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि देवाशीष को और सफलता और शोहरत मिले, क्योंकि वह इसके हकदार हैं उनकी दौड़ धूप मैंने देखी है।
लोकप्रिय ज्योतिष एवं ज्यूरी मेंबर पंडित सुवाषित  राज ने कहा कि मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने सातवें वर्ष के लक्की अंक में प्रवेश कर गया है 8वां साल और भी भाग्यशाली होने वाला है।
ज्यूरी के रूप में मैंने ढेर सारी फिल्में देखीं सभी ने दिल से फिल्में बनाई है सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई शार्ट फिल्मों को आगे बढ़ाने में देवाशीष लगे हुए हैं। सुहर्ष राज ने अपने गीत से सिद्ध किया है कि एक नए सितारे की शुरुआत हो रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: