Mumbai : मंदाकिनी, सुधा चंद्रन, अर्शी खान सहित कई हस्तियां 12वें टाइफा अवार्ड 2024 से सम्मानित

मुम्बई (अनिल बेदाग) : राज कपूर की फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली’ की ऎक्ट्रेस मंदाकिनी, निर्देशक अकबर खान, अभिनेत्री सुधा चंद्रन, बिग बॉस फेम अर्शी खान, हेमा शर्मा सहित कई हस्तियों की उपस्थिति में परवाज़ मीडिया ग्रुप के शमीम ए खान द्वारा 12वें टाइफा अवार्ड (द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड) 2024 का भव्य आयोजन मुम्बई के आर्किड होटल में सम्पन्न हुआ, जहां फ़िल्म व टीवी जगत की ढेर सारी हस्तियां मौजूद रहीं गेस्ट ऑफ ऑनर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले थे।
इस पुरुस्कार से सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर रज़ा मुराद, लिजेंड्री ऎक्टर प्रोड्यूसर डायरेक्टर अकबर खान, लिजेंड्री ऎक्ट्रेस मंदाकिनी, लिजेंड्री ऎक्टर दीपक पराशर, सुधा चंद्रन, वकार शेख (साइलेन्स 2 में बेस्ट सपोर्टिंग ऎक्टर), आदि ईरानी, मधुश्री भट्टाचार्य (द क्वीन ऑफ स्वीट वाइस), अर्शी खान (बेस्ट एंटरटेनर), डॉली तोमर (बेस्ट एक्ट्रेस फ़िल्म प्यारी तरावली”, मिनी बंसल (फ़िल्म रुसलान), सय्यद सलीम ज़ैदी (भाभी जी घर पे हैं), हेमा शर्मा (बिग बॉस), राज आशु (बेस्ट म्युज़िक डायरेक्टर), मुदस्सर खान (बेस्ट कोरियोग्राफर), मोहम्मद नाजिम (पॉपुलर टीवी एक्टर), संतोष पांडेय (भोजपुरी स्टार) इत्यादि को सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ईशान मसीह, सुनील पाल को भी अवार्ड मिला। मंजरी सिंह, शहजाद खान, रूपेश मिश्रा, डॉ मोहम्मद खान, इंफ्लुएंसर मनीष जी को भी पुरुस्कृत किया गया।
शमीम ए खान के पुत्र तबरेज खान भी यहां मौजूद रहे। ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी और संगीतकार दिलीप सेन ने भी शमीम खान की प्रशंसा की।
मंदाकिनी ने कहा कि टाइफा अवार्ड के लिए शमीम खान का दिल से शुक्रिया उनका कार्यक्रम बेहद भव्य होता है। कलाकारों को पुरुस्कार मिलने से खुशी और हौसला मिलता है।
टाइफा अवार्ड के आयोजक शमीम ए खान ने कहा कि कई सेलेब्रिटीज़ हमारे इस अवार्ड शो में मौजूद रहे, उनका बहुत धन्यवाद हम सभी के शुक्रगुजार हैं कि वह टाइफा अवार्ड 2024 के आयोजन में आए। हर साल हम इस समारोह को और बेहतर और बड़ा करते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि शमीम खान दिल्ली में कई बड़े प्रोग्राम का आयोजन करते रहते हैं मुम्बई में भी टाइफा अवार्ड 2024 बहुत लाजवाब रहा वह पिछले 12 साल से लागतार इस शो के माध्यम से लोगों की हौसला अफजाई कर रहे हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: