MUMBAI:भारतीय आर्ड फोर्स से प्रेरित शिवा सैल्यूट सैलून के उद्घाटन में पहुंचे मधुर भंडारकर
मुंबई : मुम्बई के बांद्रा इलाके में देश के एक अनोखे और अपनी तरह के एकमात्र सैलून शिवाज़ “सैल्यूट” का भव्य उद्घाटन किया गया।
शिवा’ज़ “सैल्यूट” अपनी तरह का पहला ऐसा सैलून है जो भारतीय आर्ड फोर्स से प्रेरित है। यह जवानों की वीरता, शौर्य और बलिदान की परंपराओं को समर्पित है। सैलून का उद्घाटन कैप्टन विनायक गोरे की मां श्रीमती अनुराधा गोरे ने किया, जो जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी प्रभावित कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हो गए थे। इस अवसर पर पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, कर्नल अनिल कुमार शर्मा और नेवी मरीन सी के डावर, अर्जन बाजवा, सांसद राहुल शेवाले, राजीव खंडेलवाल, विनोद चोपड़ा, अशोक धमनकर मुख्य अतिथि थे। श्रीमती गोरे ने भारतीय सेना की बहादुरी, सम्मान और बलिदान की परंपरा को उजागर करने वाले इस अनोखे सैलून की तारीफ की। इस अनूठे कॉन्सेप्ट के पीछे सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट शिवा के आईडिया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। श्रीमती गोरे कई पुस्तकों की जानी-मानी लेखिका भी हैं जो हमारे सैनिकों और शहीदों की वीरता की दास्तां बयां करती हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में से एक दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर आधारित है।
मुंबई से अनिल बेदाग़ की रिपोर्ट !