Mumbai Crime Patrol की टीम बरेली में, हुनर दिखाए मुम्बई का टिकट ले जाये !
बरेली के हुनरमंदों के लिए तैयार प्लेटफार्म..मिलेगा क्राइम पेट्रोल सतर्क में मौका… ।
ऑप्टिमिस्टिक एंटरटेनलेंट द्वारा सोनी टीवी के शो काइम पेट्रोल सतर्क के ऑडिशंस व्हाइट फेस एक्टिंग इंस्टीट्यूट में संपन्न हुए इस दौरान मुबई से आई क्राइम पेट्रोल की टीम और कास्टिग हेड सोन् सिंह राजपूत द्वारा ऑडिशंस लिए गए साथ ही बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर राज कुमार कनौजिया ने बच्चों को एक्टिंग की बारीकियों के बारे में बताया ! इस दौरान व्हाइट फेम एक्टिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रशांत सिंह ने कहा हमारा मकसद बरेली के हुनर क़ो एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है.. एक्टिंग टीचर सादिक खान और साहिर खान मौजूद रहे ।