Mumbai Bollywood : अर्जुन कपूर का नया टैटू
अर्जुन कपूर ने नए साल का स्वागत एक सकारात्मक नई सोच के साथ किया है। बॉलीवुड स्टार ने एक नया टैटू बनवाया है। इसमें लिखा है- ‘उदय’, एक फीनिक्स से प्रेरणा लेते हुए।
अभिनेता नए साल में स्क्रीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ काम दिखाने के लिए तैयार हैं और उनका यह टैटू इस समय की उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट