Mumbai : ऑनलाइन लॉटरी संचालित करनेवाले गिरोह को साफ्टवेयर उपलब्ध वाला अभियुक्त कानपुर नगर से गिरफ्तार
स्पेशल टॉस्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रेस नोट संख्याः 302, दिनॉंकः 16-09-2022
दिनॉंकः 15-09-2022 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को ऑनलाइन लॉटरी को संचालित करने वाले गिरोह को साफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाले वांछित अभियुक्त को क्राइम ब्रान्च मुम्बई के साथ गिरफ्तार करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1- लव गुप्ता पुत्र अनंतराम गुप्ता निवासी फ्लैट नम्बर-1002 टावर नम्बर- ए-1 गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेन्ट थाना बिठूर, कमिश्नरेट कानपुर।
बरामदगी- 1- 01 अदद लैपटॉप 2- 01 अदद मोबाइल फोन। 3- 01 अदद आधार कार्ड
गिरफ्तारी का समय व स्थान- गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेन्ट थाना बिठूर, कानपुर नगर दिनॉंकः 15-09-2022 समयः 20ः45 बजे।
डीसीपी, क्राइम ब्रान्च मुम्बई द्वारा सीआर नं0-120/2022 धारा 409, 406, 420, 34 भा0द0वि0 एवं 4(1)7(3)8,9 लॉटरी रजिस्टेªशन एक्ट व 4(ए)5 महाराष्ट्र गैम्बलिंग एक्ट व 66 सी आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लव गुप्ता के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ उ0प्र0 से आवष्यक सहयोग मॉगा था। श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस0टी0एफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री लान सिंह एस0टी0एफ फील्ड इकाई कानपुर के नेतृत्व में उपरोक्त अभियोग के सह विवेचक एपीआई सन्तोष पॅवार मुम्बई क्राइम ब्रान्च के साथ अभिसूचना संकलन के माध्यम से वांछित अभियुक्त लव गुप्ता को समय करीब 20.45 बजे गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेन्ट बिठूर के फ्लैट नम्बर-1002 के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसके द्वारा गोपाल शेट्टी जो ईगल इन्टरप्राइजेज नाम से मुम्बई में कम्पनी चलाता है, के लिए साफ्टवेयर डिजाइन किया था। साफ्टवेयर को गो-डैडी डॉटकॉम से डोमेन लेकर गोपाल शेट्टी को सोलह लाख रूपये में दिया था। गोपाल शेट्टी द्वारा उक्त साफ्टवेयर के माध्यम से लिंक देकर काफी संख्या में अवैध ऑनलाइन लॉटरी के बेन्डर तैयार किये गये थे। गोपाल शेट्टी एवं उसके वेन्डरों द्वारा अवैध ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं करोड़ों रूपये की ठगी की गयी। अभियुक्त लव गुप्ता उक्त साफ्टवेयर को डिजाइन करने के साथ-साथ उसका मेन्टीनेन्स आदि भी करता था, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना बिठूर कमिश्नरेट दाखिल किया गया। मुम्बई क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा अभियुक्त का ट्रांजिट रिमाण्ड मा0 न्यायालय से प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup