Mumbai : डिवाइन हेल्प फाउंडेशन ने रेलवे की नौकरी की परीक्षा की तैयारियों पर किया सेमिनार

मुम्बई (अनिल बेदाग) :  डिवाइन हेल्प फाउंडेशन ने सैयद-उस-सूफिया फाउंडेशन, गोल्डन हार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट और कंपीट इंडिया के सहयोग से 32000 से अधिक रेलवे की नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारियों पर जानकारी से सम्बंधित एक बेहतरीन सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस तरह के सेमिनार का आयोजन लोगों को विभिन्न सरकारी संगठनों से लाभ प्राप्त करने के लिए शिक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।
डिवाइन हेल्प फाउंडेशन से जुड़े प्रमुख लोग हैं: श्री सईद सैयद, संस्थापक, श्री एन.पी. भावसर (पूर्व न्यायाधीश जिला न्यायालय),  कानूनी सलाहकार और अधिवक्ता सुश्री नंदा सिंह और दत्ता श्रीरंग माने कानूनी सलाहकार।
श्री अतीक कुडलकर ने यह सेमिनार आयोजित किया जो एक शिक्षाविद्, लेखक और युवा सशक्तिकरण के लिए समाज सुधारक हैं। उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स) में मास्टर डिग्री है। फिलहाल वह भारतीय सेना में सीनियर स्टोर सुपरिंटेंडेंट के रूप में कार्यरत हैं।
वह छात्रों को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करते हैं और उनके मार्गदर्शन में कई छात्र सरकारी सेवा में सफलतापूर्वक चयनित हुए हैं। साथ ही, वह कम्पीट टुडे ऐप के संस्थापक भी हैं।
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथि थे शब्बीर शेख संस्थापक अध्यक्ष, फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट्स, फरहान मकबा अध्यक्ष मेस्को, अलाउद्दीन याकूब तंवर – रोजवुड कंस्ट्रक्शन, एडवोकेट फैजान कुरैशी संस्थापक गोल्डन हियर चैरिटेबल ट्रस्ट, सैयद हुसैनी अशरफ महासचिव सैयद उस सूफिया फाउंडेशन, अली अहमद शेख सलाहकार सैयद उस सूफिया फाउंडेशन, अब्दुल गनी किताबुल्लाह शेख रॉयल मैरिज लॉन, शाहिद अली आबिद अली शेख मालिक फ्लैक गैराज, सगीर अहमद खान रॉयल एंटरप्राइजेज इत्यादि।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित मशहूर हस्तियों में संगीतकार दिलीप सेन, अरविंद कुमार वाघेला अभिनेता और निर्माता, सनी अग्रवाल अभिनेता और निर्माता, पूजा धनवानी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट इत्यादि।
यह एक बहुत भव्य और सफल कार्यक्रम सिद्ध हुआ जहां 1000 से अधिक छात्र उपस्थिति रहे और इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लाभ लिया।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: