Mumabi : अल्फा’ की शूटिंग से पहले शर्वरी ने दिखाया अपनी फिटनेस का जलवा ,वॉश बोर्ड एब्स हुए वायरल
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड की नई और लोकप्रिय अभिनेत्री शर्वरी इस साल अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में हैं। मुंजा महाराज और वेदा जैसी फिल्मों में उनकी दमदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
अब, जैसे ही शर्वरी अपनी आगामी फिल्म अल्फा के एक और शेड्यूल के लिए तैयार हो रही हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वॉश बोर्ड एब्स दिखाकर सभी को बड़ा फिटनेस मोटिवेशन दिया है!
शर्वरी ने अपने ग्लैमरस फिटनेस फोटोज़ को कैप्शन दिया, “इन माय फिट पूकी एरा।” यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा के तीसरे शेड्यूल की शुरुआत होने जा रही है, और शर्वरी अपने फिटनेस के चरम पर हैं इस फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी, और यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट