सितारगंज-नानकमत्ता नगर के गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सैकड़ों फरियादियों ने भाग for लिया। बहुउद्देशीय शिविर में फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जमीनी एवं विद्युत से संबंधित समेत कई समस्याएं निस्तारण के लिए रखीं। इनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने शेष समस्याओं को जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
3 फरवरी बुधवार को गुरुनानक इण्टर कॉलेज में त्रिवेंद्र सरकार आपके द्वार के तहत जन काल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विधायक प्रेम सिंह राणा , समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व राज्य मंत्री राजेश कुमार बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग,शिक्षा,पशुपालन, उद्यान, कृषि, जिला कार्यक्रम, दुग्ध विकास, पेयजल, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, अल्पसंख्यक, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, जिला प्रोबेशन एवं निर्वाचन उधमसिंहनगर अपने विभागीय स्टाल स्थापित कर जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया।
शिविर में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, विद्युत विभाग, ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार कार्ड, जमीनो से संबंधित जनता ने कई समस्याओं से अवगत कराया। जनता की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना समस्याओं का मौके से निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शेष समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक प्रेम सिंह राणा ने लोगों की समस्याओं को सुना और उच्च अधिकारियों को जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है कोई भी अधिकारी अपनी लापरवाही ना बरतें। बहुउद्देशीय शिविर में उच्च अधिकारियों ने शिवा में पहुंचने वाली जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और सरकार की योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर बिधायक डॉ प्रेम सिंह राणा राज्य मंत्री राजेश कुमार उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा तहसीलदार युसूफ अली, ईओ सरोज गौतम, चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री इंद्रपाल सिंह मान, विधायक प्रतिनिधि तरनजीत सिंह रानू, मोहित अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष ओम नारायण राणा वरुण अग्रवाल जगदीश जोशी दीपचंद आर्य सोनू पतोला, ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आदि लोग मौजूद थे।
बैरम नगर से नईम खान की रिपोर्ट