कुतुबखाना सब्जी मंडी में बने मल्टी स्टोरी शॉपिंग – वाहन पार्किंग कॉम्पलेक्स

कुतुबखाना पुल के प्रभावित दुकानदारों को पास में ही मिल सकेगा विकल्प — श्यामगंज सब्जीमंडी एवम तहसील परिसर के पास में बनाई जाए मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग —- सिटी श्मशान रेलवे क्रॉसिंग, हार्टमैन एवम चौपला के पुराने क्रॉसिंग पर भी बने अंडरपास — निर्भय सक्सेना – बरेली, 27 दिसम्बर। प्रस्तावित कुतुबखाना पुल के साथ ही अगर कुतुबखाना सब्जीमंडी में लखनऊ में हजरतगंज के जनपथ मार्केट की तर्ज पर मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स बना कर प्रभावित दुकानदारों को जगह मिल जाये तो पुल भी बन जायेगा और वाहन पार्किंग की भी समस्या हल होगी। बरेली तो स्मार्ट सिटी घोषित हो गया पर बरेली शहर कही भी अभी तक वाहन पार्किंग नही होने का खमियाजा आम जनता को रोज भुगतना पड़ रहा है।श्यामगंज हो या कलेक्ट्रेट या कुतुबखाना। मुख्य बाजारों में जहाँ आड़े तिरछे वाहनों का जमावड़ा रहता है यही हाल कचहरी, कोर्ट परिसर एवम जेल रोड पर रोज जाम का सबब बनता है ।

समाजसेवी एवम उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार निर्भय सक्सेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे मेल में कहा है कि बरेली जैसे स्मार्ट सिटी में कुछ अधिकारी बिना ठोस योजना के केवल सरकारी धनराशि ठिकाने लगाने की ही जोड़ तोड़ में रहते है और जनता की सहुलियत देने के प्रोजेक्ट एवम राजनेताओं की भी उपेक्षा कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी में पूरे शहर में अभी तक नियमित वाहन पार्किंग की योजना तक नही बन सकी है जो बनी भी है वह कामचलाऊ ही है, जो चिंताजनक के साथ ही जन सुविधाओं की उपेक्षा वाली मानसिकता दर्शाता है। कचहरी के तहसील परिसर, जेल रोड, सब्जीमंडी कुतुबखाना, श्यामगंज सब्जी मंडी, तिलक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज के पास में अगर दिल्ली लख़नऊ हजरतगंज के जनपथ की तर्ज पर अब मल्टी स्टोरी पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सरकारी या पीपी मोड़ में बन जाये तो बरेली में वाहन पार्किंग समस्या से काफी राहत मिल सकती है। नगर निगम को आय भी बढ़ सकती है। इसके अलावा डेलापीर, कुतुबखाना एवम सुभाषनगर में भी उपरगामी पुल बनाने का दावा श्यामगंज पुल की तर्ज पर किया गया था। अब नगर आयुक्त ने कुतुबखाना उपरिगामी पुल बनने की दिशा में कुछ फ़ाइल पर कार्य चलबाया भी है। सुभाष नगर, डेलापीर उपरिगामी पुल की फ़ाइल अभी कही दबी पड़ी होगी । सिटी शमशान रेलवे क्रॉसिंग, हार्टमैन एवम चौपला के पुराने रेल क्रॉसिंग पर अंडरपास बनने से जाम की समस्या हल भी हो सकती है। अब शहर में जिला हॉस्पिटल में आपरेशन थिएटर बन जाये तो दोनों भागो को जोड़ने की जरूरत ही नही पड़े । भारत सेवा ट्रस्ट वाली सड़क प्रेमनगर धर्मकांटा रोड, के के हॉस्पिटल रोड,आई वी आर आई रोड, सिटी स्टेशन रोड, अलखनाथ रोड, श्यामगंज पुल के नीचे की रोड नालियों सहित अन्य सड़के बदहाल दशा में है। बिजली की ‘स्काडा योजना’ की तरह अब सीवर बिछाने में भी उंगली उठ रही थी ।
स्मरण रहे कुतुबखाना की होलसेल सब्जी फल मंडी 35 साल पूर्व डेलापीर जा चुकी है। अतिक्रमण से पटी कुतुबखाना और श्यामगंज सब्जी मंडी, बरेली (कुतुबखाना स्लाटर/ मीट बाजार भी हटाकर) के साथ ही कचहरी तहसील या जेल रोड, तिलक कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज के पास भी दिल्ली लखनऊ जनपथ की तर्ज पर पी पी मोड में बाहन पार्किंग / शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन जाए तो कुतुबखाना, श्याम गंज, कचहरी एरिया, किला की बड़ी समस्या हल हो सकती है। आजकल बनारस में तो मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण तेजी से चल ही रहा है। जनहित में बरेली विकास प्राधिकरण का आफिस भी अब नगर निगम परिसर में ही होना चाहिये। निर्भय सक्सेना 9411005249

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: