मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की बैठक समाज सेवी संस्थाओं के साथ डी एम ने की !
ज़िलाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के लिए समाज सेवी संस्थाओं के साथ सभी जाति व धर्म के अलग-अलग जो लोग जो अपनी अपनी जातियों के परिचय सम्मेलन आदि करवाते हैं उन सभी लोगों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को सफ़ल बनाने के लिए सहयोग माँगा !
जिसमें सभी संस्थाओं के लोगों ने अपने अपने सुझाव भी ज़िलाधिकारी महोदय के सामने रखे ! श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली के सरबराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने ज़िलाधिकारी महोदय से कहा कि शासनादेश के अनुसार यदि ज़िलाअधिकारी महोदय हमारी संस्थाओं को अधिकृत कर जिम्मेदारी सौंप दे तो निश्चित ही इस योजना सफल बनाने के लिए श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली तन-मन- धन से सहयोग करेगा। रही बात योजना के तहत मिलने वाली धनराशि की तो हमने ज़िलाधिकारी महोदय से कह दिया जितने भी पात्र हम लोग तैयार करें उन सभी कन्याओं के खाते में रुपये स्वयं किसी अधिकारी को अधिकृत कर रुपये स्वयं उसके खाते में भिजवा दे और जो दस हज़ार रुपये का सामान देना है वह आप किसी भी अधिकारी से खरीदबा कर दिलवा दे और ब्यवस्था के पांच हजार रुपये भी आप टैन्ट एवं जो बिल हम लोग उपलब्ध करबाए उन्हें सीधे पेमेन्ट करवा दे इस पर ज़िलाधिकारी महोदय ने बिचार कर जवाब देंने को कहा है यदि हमारे सुझाव को स्वीकार करने के बाद शासनादेश के अनुसार ज़िलाधिकारी महोदय हमें जिम्मेदारी देते हैं तो श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली हर संभव प्रयास करेगा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को सफल बनाने के लिए।