मुझे सच बोलने की सजा मिली है : कुमार विश्वास
आप नेता कुमार विश्वास ने पार्टी के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिली है. जिसने पार्टी को खड़ा किया, उसे सजा मिली है. एक क्रांतिकारी की जीत हुई है. अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. शहीद हुआ हूं लेकिन अपने शव के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा. युद्ध का सामान्य नियम है शव के साथ छेड़छाड़ ना करें. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गई हैं पार्टी।आप के इस निर्णय के बाद लोगों की लगातार प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले तीन साल में मैंने ना जाने कितने लोगों को कहा कि अरविंद केजरीवाल में और जो भी दोष हों, कोई उसे ख़रीद नहीं सकता. इसीलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने खारिज किया. आज समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कहूं ? हैरान हूं, स्तब्ध हूं, शर्मसार भी इशारों में योगेंद्र यादव ने अरविन्द केजरीवाल को बिकाऊ बता दिया . विश्वास और केजरीवाल के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं और आजकल विश्वास को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भी नहीं बुलाया जाता। सूत्रों का कहना है कि विश्वास की भाजपा के साथ करीबी आप को रास नहीं आ रही है। उधर, दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि आप ने राज्यसभा के टिकट बेच दिए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल किसी ऐसे नेता को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, जो अपनी बात रखना जानता हो या जो उनके लिए चुनौती बन सकता हो।