एम आर का टीका लगने से पांच दिन बाद छात्रा की मौत !
परिजनों ने लगाया आरोप, एम आर के टीके से हुई है छात्रा की मौत ! सीएमओ ने स्कूल भेजी डॉक्टरों की टीम।
ज़िले में चलाए जा रहे (एम आर ) मीजल्स रुबेला टीकाकरण कार्य क्रम में आज पुराना शहर के सैलानी स्थित पैरामाउंट स्कूल की क्लास 3 की छात्रा हिरा नाज 8 बर्षीय पुत्री आजम अहमद निवासी सैलानी चौराहा को बुखार आया था ! इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई ! वह बुखार से पीड़ित थी। बच्ची का पिता आजम अहमद दुबई में काम करता है। हिरा नाज़ के परिजनों ने बताया कि 6 दिसंबर को पैरामाउंट स्कूल में एम आर का टीका लगा था ! उसको बुखार भी था ! उसको बुखार बढ़ने लगा और दिनों दिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई ! निजी अस्पताल में ले जाया गया ! 11 तारीख की रात को 2 बजे उसकी मौत हो गईं । परिजनों का आरोप है कि टीका लगने से उनकी बच्ची की मौत हो गई। पैरामाउंट स्कूल में जिन बच्चों के टीके लगाए गए उनके अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों की टीम बुलाने की मांग की ! वो आकर उनके बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करें की टीकाकरण से उनके बच्चे सुरक्षित है।मौके पर थाना बारादरी की पुलिस भी पहुंच गईं और स्थिति को संभाला ।सीएमओ डॉ विनीत शुक्ला ने ज़िला प्रति रक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह और और अन्य डॉक्टरों को पैरामाउंट स्कूल भेजा तब कहीं मामला शांत हुआ। सीएमओ डा विनीत शुक्ला का कहना है कि उनकी बच्ची की मौत पर दुख है लेकिंन ये टीका पूर्णतया सुरक्षित है। जनपद में अब तक 5 लाख 24 हज़ार बच्चों को टीका लगाया जा चुका है ! पैरामाउंट स्कूल में भी ३७४ बच्चों को टीका लगाया गया है । टीका लगने के 5 दिन बाद बच्ची की मौत कुछ और हो सकता है।