सांसद वरुण गाँधी ने कहा कि क्षेत्र के लोग मेरे लिये वोट बैक नही वल्कि मेरा परिवार है
बहेड़ी (हर्ष सहानी) :शनिवार को लोक सभा पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी एक दिवसीय दौर पर अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा पँहुचे सांसद वरुण गांधी का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया सांसद वरुण गाँधी जी ने बहेडी ब्लाक मे पँहुचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओ का शुभ आरम्भ किया वही सांसद वरुण गाँधी जी ने 15 गाँव मे जाकर सभाओ को सम्बोधित किया बडी बात यह रही कि भारी बरिश के कारण भी सांसद वरुण गांधी को सुनने के लिये लोग सभाओ मे जमे रहे क्षेत्र के लोगो का इस प्यार को देखकर सांसद वरुण गांधी भाभुक हो गए।
सांसद वरुण गांधी ने कहा भारी बरिश होने के कारण भी आप लोगो ने जो इतना बडा सम्मान व प्यार दिया है वह एक वोटर नही मेरे परिवार ही दे सकता है आप सस मेरे परिवार के सदस्य हो आज मेरा ह्रदय यह देखकर गदगद हो गया सांसद वरुण गाँधी जी ने सरकार द्वारा चल रही योजनाओ को लोगो को विस्तार से बताया सांसद वरुण गांधी ने कहा आप लोग बढ चढ कर सरकार की योजनाओ का लाभ उठाये वही सांसद वरुण गाँधी ने कहा कि क्षेत्र के लोग मेरे लिये वोट बैक नही वल्कि मेरा परिवार है मै अपने संसदीय क्षेत्र को राजनीति से जोड़कर नही देखता मै आपको अपना परिवार मनता हूँ आपकी हर परेशानी मेरी अपनी परेशानी है सांसद जी ने कहा आप लोगो ने मुझे अपना कीमती वोट देकर जो मुझे ताकत दी है वह ताकत मेरी नही आपकी ताकत है आप वेहिच्क मुझ से अपनी बात कहे सकते है मेरी जिम्मेदारी है कि मै आपकी परेशानी का समाधान करने का पूर्णता प्रयास करुगा वही क्षेत्र के लोगो ने सरकारी राशन मे बडी धांधली करने की शिकायत की है।
लोगो का कहना है तहसील मे सबसे ज्यादा भ्रष्ट विभाग खाद्यय् विभाग है इस विभाग मे गरीबो की कोई नही सुनता विना रुपये लेकर आज कोई सुनने वाला नही है तहसील बहेडी मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है वही परेवा के लोगो ने बिजली विभाग की शिकायत की कहा यह बिजली के तार जर्जर है कभी भी बडा हादसा हो सकता है ग्राम गिरधर पुर मे लोगो ने सांसद वरुण गाँधी से गिरधरपुर गाँव मे गऊकसी की शिकायत की जिस पर सांसद वरुण गाँधी जी का पारा हाई हो गया लोगो से कहा कि वह इस मामले पर सख्त कार्यवाही करेगे । मंनसूर गंज कार्यक्रम मे गुड़वारे के लोगो ने पहुचकर पी एन सी द्वारा रोड़ के नाला न बनने की शिकायत की।
कार्यक्रम मे मैजूद रहे सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिह कार्यलय प्रभारी अतर सिंह राठौर गुरविन्दर सिह सांसद मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार विधान सभा संयोजक सुरेश गंगवार जसवाल बाबी जितेन्द्र सक्सेना इसमत जौहरी जिला मंत्री सुनील गंगवार मुकेश गंगवार मंगल सेन नहीम खाँ इकराम खाँ छेदा लाल मौर्य ओमकार गंगवार कृष्णन प्रताप सिह एडवोकेट अर्पित राज कक्कड़ मोहन सिंह चौ०सम्राट सिंह राजेन्द्र गंगवार राजाराम प्रेम किशोर डा० आर सी गंगवार प्यारे लाल सागर राजेश गंगवार देव गंगवार लाला , जिला पंचायत सदस्य चौ० गजेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य आसे राम गंगवार जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार ग्राम प्रधान राम चन्द्र गंगवार भगवान दास गंगवार नईम नेता जी धर्मेन्द्र गंगवार लोचन गंगवार वेद प्रकाश कश्यप आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता मैजूद रहे।