MP News-“कोरोना जागरूकता अभियान के तहत श्री गुर्जर ग्राम मेनपुरिया में घर घर पहुँचकर रूबरू हुए
मंदसौर ! राजीव गांधी पंचायती राज संगठन मंदसौर द्वारा ‘कोरोना जागरूकता अभियान’ के तहत 2 जून बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं संगठन के संभागीय प्रभारी
स्वराज साथी महेन्द्रसिंह गुर्जर एवं ग्राम मेनपुरिया के साथीगण सुरेश धनगर, विनोद माली,अनिल धनगर,शैलेश माली ने घर-घर जाकर कोरोना/कोविड-19 जागरूकता अभियान के
तहत बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक अभियान चलाया एंव सभी को वैक्सिन अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु पेम्पलेट वितरण कर प्रेरित किया गया!
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !