MP News-सुश्री मेधा जी पाटकर का आज 31 मार्च बुधवार को गाँधी चौराहा मन्दसौर पर “मिट्टी सत्याग्रह यात्रा” के साथ आगमन
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख सुश्री मेधा जी पाटकर का आज 31 मार्च बुधवार को गाँधी चौराहा मन्दसौर पर “मिट्टी सत्याग्रह यात्रा” के साथ आगमन हुआ
मन्दसौर के किसान,मजदूर, नोजवानों, महिलाओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के साथियों द्वारा मन्दसौर की पावन मिट्टी सौपी गई ।
खेती,किसानी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने के लिए चल रहे सत्याग्रह में बड़ी संख्या में मन्दसौर के कार्यकर्ताओं व आमजनों ने भागीदारी की ।
इस अवसर पर सुश्री पाटकर ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया ।
जय जगत
#जयकिसान
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !