बरेली कॉलेज में अस्थाई कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
सेवा में ,सम्पादक महोदय जी , बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय और अस्थाई कर्मचारियों को विंनियमितिकरण की मांगों को लेकर अस्थाई कर्मचारियों ने जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बेमियादी आंदोलन शुरू किया ,
कर्मचारियों ने भोजनावकाश में प्राचार्य कार्यालय पर जमकर नारेवाजी की , जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि इन दोनों मांगों के लिए हम अब रोजाना ही अपनी आवाज बुलंद करेंगे , सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि कल दो बजे पूर्वी गेट पर सभा करेंगे , जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता आंदोलन रोकेंगे नहीं ,आखिर 183 वर्ष पुराने कॉलेज और हम 20 साल से कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने की और विश्विद्यालय बनाने की दोनों मांगे जायज हैं , हम सड़कों पर भी उतरकर आंदोलन करने को तैयार हैं जरूरत पड़ेगी तो इन जायज मांगों के लिए महाविद्यालय का ताला भी बंद कर सकते हैं , जनहित की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है , धरने को मनीष मिश्रा , रविन्द्र सहारा , विजय पटेल , पूरन लाल मसीह , शरद मुनीम ,रामपाल आदि ने संबोधित किया , धरने का संचालन संजीव पटेल ने किया । धरने पर बच्ची देवी , देवबती , कुलदीप , जगदीश , राजाराम ,वंशगोपाल , दीपक , बाबूराम, राजीव ,राकेश ,राजीव ,रमेश , विजयवीर , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !