दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक !
ऑवला। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार व आईरा के जिला संरक्षक राजेन्द्र वर्मा की माता जी पुष्पा देवी वर्मा 84 का आकस्मिक निधन शुक्रवार सुबह 7 बजे उनके आवास घंटाघर गली पर हो गया। वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी। वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थी। तथा सामाजिक कार्यो मे सहयोग करती रहती थी।
उनके निधन पर आंवला के तहसील अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे पत्रकारो ने एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यही पर राजेन्द्र कुमार रंजीत बिसारिया सुनील कुमारआलोक शर्मा बबलू सागर प्रदीप सक्सेना आकाश बाबू हेडली गौरव खण्डूजाआदि ने शोक व्यक्त किया।
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !