अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर माँ ने सत्य और सादगी के रास्ते पर चलना सिखाया
मेरी माँ ने मुझे सत्य और सादगी के रास्ते पर चलना सिखाया। मेरी माँ शांति सिन्हा बहुत ही आदर्श गुणों वाली सादगी सम्पन्न महिला थीं
हम सात भाई बहन में हमारा ऊपर से पांचवां नम्बर था इसलिए बड़े भाइयों, पिता और मां से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। मेरी माँ ने मुझे बताया कि यदि सत्य के रास्ते पर चलोगे, जरूरतमंदों की सेवा करते रहोगे तो हमेशा खुश रहोगे और जीवन में प्रगति और उन्नति करोगे। क्योंकि बड़ा परिवार था इसलिये सादगी से ही रहना हुआ। इसका असर यह हुआ कि आज जो कुछ भी हम बन पाए वह बस सिर्फ अपनी माँ की बदौलत। ऐसी पवित्र आत्मा को मातृत्व दिवस पर शत शत नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, 326, कहरवान, बिहारीपुर, बरेली। मो.9412067488
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !