कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत मां दुर्गा प्रतिमाओं का होगा विसर्जन
बहराइच। श्री माॅ दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति द्वारा माॅ दुर्गा की प्रतिमाओ के विसर्जन हेतु सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। महासमिति द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल व जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप महासमिति के पदाधिकारियों की देखरेख में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सम्पन्न होगा।महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्र ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व पर पूरे जनपद में 1272 दूर्गा पूजा उपसमितियो द्वारा दुर्गा प्रतिमाओ की स्थापना कराती जाती थी, परन्तु इस बार कोविड-19 व सरकार द्वारा जारी
गाइडलाइन के चलते नगर क्षेत्र में करीब 1005 प्रतिमाओ की स्थापना कराई गई और लगभग 20 फीसदी दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मात्र कलश स्थापना कर देवी माॅ की स्तुति व पूजा-अर्चना की जा रही है।उन्होने बताया कि सोमवार 26 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे सम्पन्न होने वाले मूर्ति विसर्जन हेतु महासमिति द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और नगर क्षेत्र को 6 भागो में विभक्त कर पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली दुर्गा पूजा समितियों की व्यवस्था व मूर्ति विसर्जन की देखरेख हेतु 2 पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनकी देखरेख में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।उन्होने बताया कि नगर क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहो जैसे छावनी चैराहा, घ्ंाटाघर चैक, पीपल तिराहा, गुदड़ी तिराहा, काजीपुरा तिराहा, रामलीला मोड़ आदि स्थलों पर महासमिति के पदाधिकारी मौजूद रहकर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था संभालेंगे एवं प्रशासन के सम्पर्क में रहकर दुर्गा पूजा समितियो को निर्देशित करेंगे। उन्होेने कहा कि विसर्जन के दौरान एक प्रतिमा के साथ समिति सदस्यों समेत अधिकतम 11 लोग ही विसर्जन मेे शामिल होंगे।उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का विसर्जन के दौरान अक्षरशः पालन कराया जायेगा। विसर्जन के दौरान प्रत्येक प्रतिमा के साथ एक साउण्ड व माइक रहेगा तथा प्रतिमाओ के मध्य प्रशासन द्वारा निर्धारित 30 फुट की दूरी सुनिश्चित की जायेगी। विसर्जन के दौरान नशा व आतिशबाजी पूर्णतया वर्जित है और विसर्जन मे शामिल सभी लोग मास्क, सेनिटाइजर व सोशल दूरी का पूर्ण पालन करने हेतु बाध्य होंगे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !