फिर सामने देखने को मिला मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अज़हर, उगला जहर
जैश-ए-मोहम्मद के इस सरगना को सिर्फ मुसलमानों से शिकवा नहीं बल्कि उसे पाकिस्तानी हुकमरानों से भी शिकायत है. बकौल आतंकी मसूद अज़हर, पाकिस्तान सरकार की गैरत मर चुकी है.
भारत की संसद में धमाका हो या पठानकोट हमला या फिर श्रीनगर विधानसभा पर अटैक सबके पीछे एक आतंकी का नाम आया और वो आतंकवादी है मसूद अजहर. एक बार फिर वो आतंकी अपने बिल से आ गया है. और बाहर आते ही अपनी ज़ुबान में उसने फिर ज़हर उगलना शुरू कर दिया है. वो धमकी दे रहा है कि दिल्ली से काबुल तक तबाही फैला देंगे. वो कह रहा है ‘ज़र्द रंग की दहशत होगी, सुर्ख तूफान होगा.’
मसूद अज़हर के कहने का मतलब है कि वो हिंदुस्तान में ऐसी तबाही मचाएगा कि फिजा में बारूदी रंग होगा. और ज़मीन पर हर तरफ खून बिखरा होगा. कुल मिलाकर भारत में दहशत फैलाने की धमकी दे रहा है संसद हमले और पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अज़हर. मगर सवाल ये कि अचानक सामने आई मसूद अज़हर की इस धमकी का आखिर सबब क्या है.
आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने राम मंदिर विवाद को लेकर 9 मिनट का एक नया ऑडियो जारी किया है. इस ऑडियो में धमकाते हुए मौलाना मसूद अजहर कह रहा है कि अगर भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक वो कोहराम मचा देगा.
दिल्ली से काबुल तक तबाही की काली आंधी चलाने की धमकी देने वाले मौलाना मसूद अज़हर ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उसके आतंकी भारत में, और काबुल में भारतीयों को निशाना बनाएंगे. अपने बयान में मौलाना मसूद अज़हर बार-बार मुसलमानों को डराने और उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहा है.
हालांकि ये नई बात नहीं है जब जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी ने ऑडियो जारी करके भारत को धमकाने के लिए गीदड़ भभकी दी हो. इससे पहले भी मौलाना मसूद अज़हर के कई ऐसे धमकी भरे ऑडियो जारी हो चुके हैं. मगर इस ऑडियो को भारतीय एजेंसियां इसलिए संजीदगी से ले रही हैं. क्योंकि पिछले दिनों देश में जैश की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिल्ली के सुरक्षा ठिकानों पर हमले की योजना बना रहे हैं. इतना ही नहीं आतंकी पुलवामा में मारे गए उनके कमांडर उस्मान इलियास की मौत का बदला लेने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.