मंदिरो के पास मॉस मदिरा की बिक्री पर लगे रोक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभि यान के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन। बरेली भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने बदांयू जिले में तहसील के बराबर में अवैध रूप से मास मदिरा मछली की बिक्री के विरोध में मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया संस्था के मुख्य प्रवर्तक हर्ष प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मन्दिरों,शिक्षण संस्थानों,अस्पताल,और सार्वजनिक संस्थानों ,के आसपास मास मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने मांग की ,ज्ञापन देने वालों में , असद अहमद ,बदन सिंह, नगमा,रामगोपाल,सुखपाल आदि उपस्थित रहे.