शेखपुरा से दर्दनाक खबर अहले सुबह गयी 3 की जान
शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले से दर्दनाक खबर आई ,शेखपुरा- बरबीघा रोड में राजेपुर-फरीदपुर के तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में अहले सुबह करीब 7:00 बजे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही जानें गयी .मृतक में एक महिला और दो पुरुष थे.
आपको बताते चलें कि ट्रक और बाइक की जब टक्कर हुई तो ट्रक पलट गई जिसके बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया . सभी मृतक की पहचान चितौड़ा निवासी के रूप में हुई,मृतक महिला सीमा देवी ,मृतक पुरुष विक्की कुमार एवं बिहारी थे.
गौरतलब हों कि सभी शादी समारोह में शामिल होकर बिहारशरीफ से चितौड़ा लौट रहे थे ,उसी क्रम में हादसा हुई ,जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए ,सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर उतरे .वहां पुलिस बल पहुंच फिर तैनात हुई .
सोनू मिश्रा के साथ शिव पाठक की रिपोर्ट ,शेखपुरा (बिहार )