बरेली मंडल में इस वर्ष 85 प्रतिशत से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई, गत वर्ष से11 प्रतिशत से अधिक।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली 25 । उप महानिरीक्षक निबन्धन बरेली मण्डल श्री एस के मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रवींद्र जायसवाल ने सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद एवं बरेली मण्डल की वर्चुअल बैठक महानिरीक्षक निबन्धन डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में की गई जिसमें बरेली मण्डल से उप महानिरीक्षक निबन्धन श्री एस0के0 मिश्रा एवं बरेली मण्डल के समस्त सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एवं समस्त उप निबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बरेली मण्डल का वर्ष 2020-21 का निर्धारण राजस्व लक्ष्य 902.11 करोड़ के सापेक्ष 735.63 करोड़ यानि 81.55 की प्राप्ति की गई है जोकि गत वर्ष 2019-20 की कुल राजस्व प्राप्ति 659.47 करोड़ से 11.55 प्रतिशत अधिक है जनपदवार बरेली द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य 449.08 करोड़ के सापेक्ष 339 करोड़ यानि 75.49 प्रतिशत, बदायूं द्वारा 150.91 करोड़ के सापेक्ष 131.84 करोड़ यानि 87.37 प्रतिशत, शाहजहांपुर द्वारा निर्धारित लक्ष्य 188.64 करोड़ के सापेक्ष 181.12 करोड़ यानि 96.02 प्रतिशत तथा पीलीभीत द्वारा 113.48 करोड़ के सापेक्ष 83.65 करोड़ यानि 72.72 प्रतिशत की प्राप्ति की गई है। सभी जनपदों द्वारा विगत वर्ष 2019-20 की राजस्व प्राप्तियों से अधिक राजस्व की प्राप्ति की गई है।
बरेली मण्डल का वार्षिक लक्ष्य वर्ष 2021-22 हेतु कुल 991.33 करोड़ निर्धारित किया गया है। माह अप्रेल, 2021 में कोविड-19 संक्रमण के बावजूद निर्धारित मासिक लक्ष्य 71.71 करोड़ के सापेक्ष 66.10 करोड़ यानि 92.19 प्रतिशत की राजस्व प्रप्ति की गई है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !