मंदिर मस्जिद में 5 से अधिक लोग पूजा पाठ और नमाज़ अदा नही कर पाएंगे : जिलाधिकारी पुलकित खरे
मंदिर में एक साथ पांच से अधिक पूजा नहीं करेगें एवं मस्जिदों में पांच से अधिक लोग एक साथ नमाज नही अदा करेगें:- जिलाधिकारी पुलकित खरे

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ घर पर मनायें:- पुलकित खरे
हर घंटे पर साबुन-पानी या सेनेटाइजर से हाथ जरूर साफ करें तथा इस आदत के लिए परिवार के सदस्यों के साथ गांव, मोहल्ले के लोगों को भी प्रेरित करें:- डी0एम0
पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने के साथ शासन के निर्देशों का पालन अवश्य करें:-पुलिस अधीक्षक
हरदोई पुलिस लाइन गेस्ट हाउस के प्रागंण में आहूत शान्ति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित उद्यमी/व्यापारी/समाजिक व स्वयं संगठनों के पदाधिकारियों, धर्म गुरूओं एवं गणमान्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश गुजर रहा है और इस महामारी को नियंत्रण करने के लिए बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुरूष मास्क, गमछे व रूमाल तथा महिलायें साड़ी के पल्लू, दुपट्टे आदि से नाक एवं मुख्य को पूरी तरह अवश्य ढककर निकलें और हर घंटे पर साबुन-पानी या सेनेटाइजर से हाथ जरूर साफ करें तथा कोरोना से सावधानी एवं बचाव हेतु इस आदत के लिए परिवार के सदस्यों के साथ गांव, मोहल्ले के लोगों को भी प्रेरित करें।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए समाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों को शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग के साथ घर पर मनाये जायेगंे तथा मंदिर में एक साथ पांच से अधिक पूजा नहीं करेगें एवं मस्जिदों में पांच से अधिक लोग एक साथ नमाज नही अदा करेगें। उन्होने कहा बकरीद को देखते हुए मुस्लिम भाई अपने-अपने घरों पर ही कुर्बानी करने के बाद उसके अवशेष इधर-उधर एवं नाली आदि में न डाले बल्कि किसी सुनसान स्थान पर गड्ढा खोद कर दबा दें या नगर पालिका कूड़े वाली गाड़ी में डालें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्यौहारों पर विशेष सफाई अभियान नगर पालिका की ओर चलाकर सभी वार्डो की सफाई व्यापक स्तर पर कराने के साथ जल भराव की समस्या को दूर कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को होने वाला लॉकडाउन शासन के निर्देशानुसार जारी रहेगा और इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानें एवं प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रहेगें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सभी त्यौहारों में समस्त जनपदवासी शान्ति व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने के साथ शासन के निर्देशों का पालन अवश्य करें।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ