Moradabad : आज दिनांक 14.09.2024, दिन शनिवार को शिशु वाटिका इ0 का0 व एस० वी० पब्लिक स्कूल ,गोविंद नगर, मुरादाबाद में संयुक्त रूप से हिन्दी दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्री सुमन कुमार जैतली (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) जी की स्मृति में ‘‘ सुमन जैतली स्मृति ’’ सम्मान के अन्तर्गत अन्तर्विधालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शिशु वाटिका इंटर कॉलेज
एवं
एस. वी. पब्लिक स्कूल
गोविंद नगर, मुरादाबाद
………….प्रेस नोट………….
हिन्दी दिवस

सेवा में
सम्पादक महोदय
महोदय

आज दिनांक 14.09.2024, दिन शनिवार को शिशु वाटिका इ0 का0 व एस० वी० पब्लिक स्कूल ,गोविंद नगर, मुरादाबाद में संयुक्त रूप से हिन्दी दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्री सुमन कुमार जैतली (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) जी की स्मृति में ‘‘ सुमन जैतली स्मृति ’’ सम्मान के अन्तर्गत अन्तर्विधालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका विषय था वर्तमान में रामचरितमानस की उपयोगिता। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सुमेधा जी आचार्या (प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्कृत आचार्या)श्री मद् दयानन्द कन्या गुरूकुल महाविधालय, चोटीपुरा मुरादाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री मुकुल गौण जी आचार्य (ऋषिकुल संस्कृत महाविधालय, मुरा0 ), श्रीमती अपूर्वा जी (महिला मोर्चा सशक्तिकरण प्रतिनिधि ), श्री मयंक शर्मा जी ( विख्यात कवि), श्री मुनीश कुमार जी प्रवक्ता एच0 एस0 वी0 इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद ,उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल जी , प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल जी , सहनिदेशक श्री पंकज दर्पण जी समिति सदस्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी, , संयोजक संजय जैतली जी पुत्र स्वर्गीय श्री सुमन कुमार जैतली जी , शिशु वाटिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य श्री हरी निवास गुप्ता जी , एस0 वी0 पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती ज्योत्सना गुप्ता जी , आदि ने अपने कर-कमलो से माँ सरस्वती तथा स्वर्गीय श्री सुमन कुमार जैतली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों ने हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बच्चो को अपने जीवन में मातृ भाषा हिन्दी को सर्वोपरी करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्कूलो से आये लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने विषय ‘‘ वर्तमान समय में रामचरितमानस की उपयोगिता ’’ पर अपने-अपने विचार रखे जिसमें बच्चो ने आज गुम होते संस्कारों को पुर्नस्थापित करने के लिए रामचरितमानस को नियमित रूप से अध्ययन करने पर जोर दिया।

निर्णायक मण्डल की तरफ से दिये गये निर्णय के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से ह्नदयांशी जोशी (साहू रमेश कन्या इण्टर कॉलेज, मुरा0), द्वितीय पुरस्कार से प्रगति पाण्डेय (सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कॉलेज, मुरा0), तृतीय पुरस्कार से तारिणी टण्डन (शिरडी सांई पब्लिक स्कूल) को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्णायक मण्डल में श्रीमती अपूर्वा जी , श्रीमती मंजुला जी, श्री मुकुल गौण आचार्य जी , श्री मुनीश कुमार जी शामिल रहें। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ0 सुमेधा जी ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे श्रीराम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया साथ ही माता-पिता व गुरूओं का सम्मान करने पर जोर दिया।

श्री मंयक शर्मा जी ने कविता पाठ के माध्यम से वातावरण को राममय बना दिया। श्रीमती अपूर्वा जी, श्री मुकुल गौण आचार्य , श्री अनुज अग्रवाल जी तथा संजय जैतली जी ने सभी बच्चों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर समस्त अतिथिगणों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त प्रतिभागियो को सान्तुना पुरस्कार के रूप में एवं प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन व सम्मानित किया।

इस अवसर पर, अन्य विधालयो से पधारे विधालय प्रतिनिधि के साथ शिशु वाटिका इण्टर कालेज, व एस0 वी0 पब्लिक स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा कार्यक्रम के अंत में शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता जी ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से हुआ।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: