Moradabad : राधा-कृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में संयुक्त रुप से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया
शिशु वाटिका इंटर कॉलेज
एवं
एस0 वी0 पब्लिक स्कूल
गोविंद नगर मुरादाबाद
प्रेस नोट
शिक्षक दिवस
सेवा में
सम्पादक जी
महोदय
निवेदन है कि शिशुवाटिका इंटर कॉलेज व एस.वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद में दिनांक 5/9/24 को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा-कृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में संयुक्त रुप से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का भव्य प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 अजय अनुपम जी ( विख्यात साहित्यकार एवं इतिहासविद्) एवं डॉ बृजपाल यादव जी (पूर्व प्रधानाचार्य, भारतीय बाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद ) विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रिया अग्रवाल जी (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, भाजपा) ,डॉ0 नीलू सिंह (नैचुरोपैथी ), विद्यालय प्रबन्धक श्री अनुज अग्रवाल , सहनिदेशक डॉ श्री पंकज दर्पण, कार्यकारिणी सदस्य श्री ग्रीश कुमार सिंह ,श्रीमती भारती अग्रवाल , रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के अध्यक्ष श्री विदुर गर्ग, सचिव श्री भरत अग्रवाल, रोटेरियन दिलीप रस्तौगी , वरिष्ठ पत्रकार प्रखर आलम , श्री अंकुर अग्रवाल रोटेरियन श्री सागर जैन के साथ प्रधानाचार्य शिशुवाटिका श्री हरिनिवास गुप्ता व प्रधानाचार्या एस.वी.पब्लिक स्कूल श्रीमती ज्योत्स्ना गुप्ता जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी को राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा-कृष्णन के जन्मदिन व शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की तथा बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधा-कृष्णन के व्यक्तित्व से अवगत कराते हुए कहा हर एक दिन का अपना कुछ महत्व होता है और हर दिन के पीछे एक इतिहास छुपा होता है।
ठीक ऐसे ही पांच सितंबर का दिन भी विधार्थियों और शिक्षकों के लिए खासा महत्व रखता है दरअसल, हर किसी के आगे बढ़ने में, जीवन को सफल बनाने में गुरू का हाथ होता है। शिक्षक अपने छात्रों को सही राह दिखाता है, सही ज्ञान देता है और मार्गदर्शन भी करता है।
इसलिए बच्चों के जीवन में शिक्षकों का खास महत्व होता है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल ने बच्चों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस की शुरुआत की कहानी बताते हुए कहा कि एक बार छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से पूछा कि उनके जन्मदिन का आयोजन किया जाए इस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जवाब दिया कि ये अच्छी बात है कि आप लोग मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं।
लेकिन आप अगर इस दिन को शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान और समर्पण को सम्मानित करते हुए मनाएं, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। बस इसी बात का सम्मान करते हुए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
तब से इस दिन शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रथा शुरु हुई इससे पहले शिशु भारती परिषद के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता व प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्स्ना गुप्ता जी के सहयोग से अतिथियों का परिचय व स्वागत सत्कार किया।
शिशु भारती परिषद के पदाधिकारियों को परिषद की प्रभारी सु श्री नीता गुप्ता जी ,एवं मुख्य अतिथि डॉ0 अजय अनुपम जी ने शपथ दिलवायी।
इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से जन मानस के मन को मोह लिया इसी बीच विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं श्री अंकुर जी की ओर से उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का हार्दिक अभिनंदन व सम्मान किया गया साथ ही रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ0 अजय अनुपम जी तथा डॉ0 बृजपाल यादव जी ने शिक्षक वर्ग को सम्बोधित करते हुए आज समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए कहा कि शिक्षक का जीवन अपार चुनौतियों से भरा रह्ता है।
प्रत्येक शिक्षक को अपने कर्तव्यों से ऊपर भी अपने देश के लिये भी पूरी ईमानदारी से प्रत्येक परिस्थिति में देश सेवा करने के लिये तैयार रहना चाहिये।
साथ ही कार्यक्रम के समापन से पूर्व प्रबन्ध समिति की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या ,एस0 वी0 पब्लिक स्कूल श्री मती ज्योत्सना गुप्ता जी ने उपस्थित अतिथिगणो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम से हुआ समापन से पूर्व सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती अध्यक्षा कुमारी आरती प्रजापति (कक्षा-12) ने किया इस अवसर पर दोनो विधालय शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज व एस0 वी0 पब्लिक स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़