Moradabad : स्वामी विवेकानन्द जयन्ती प्रेरक-प्रसंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एस. वी. पब्लिक स्कूलगोविंद नगर, मुरादाबाद प्रेस नोट
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती प्रेरक-प्रसंग प्रतियोगिता
आज दिनांक 12.01.2024, दिन शूक्रवार को शिशु वाटिका इ0 का0 व एस० वी० पब्लिक स्कूल ,गोविंद नगर, मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी क्लब मुरा0 ब्रास सिटी स्टार्स के सहयोग से स्वामी विवेकानन्द जी की 161वीं जयन्ती तथा 40 वें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अन्तर्विधालय इन्ट्रेक्ट क्लब प्रेरक-प्रसंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गय।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री प्रनीत गुप्ता जी (प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं निर्यातक सी0एल0 गुप्ता – सन्स) , विशिष्ट अतिथि डॉ0 उमाकान्त गुप्ता जी (प्रेसीडेन्ट दयानन्द डिग्री काॅलेज, मुरा0) , सम्मानित विशिष्ट अतिथि डाo रमेश कृष्ण यादव – ,प्रसिद्ध साहित्यकार,श्री मती सन्तोश रानी गुप्ता जी (डायरेक्टर दयानन्द आर्य कन्या डिग्री काॅलेज एवं प्रबंधक सुशीला आर्य कन्या विधालय, गंज), डाॅ0 सतीश चैहान जी (वरिष्ठ प्रवक्ता आर0 एन0 इण्टर काॅलेज, मुरा0), उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल जी ,एवम श्री भरत अग्रवाल जी,शिशु वाटिका इंटर काॅलेज प्रधानाचार्य श्री हरी निवास गुप्ता जी आदि ने अपने कर-कमलो से माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया ।
इसके उपरान्त प्रधानाचार्य श्री हरीनिवास गुप्ता जी ने सभी अतिथिगणो का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया व विधार्थियो को उनके गुणों को अपनाने को कहा। प्रतियोगिता से पूर्व विधालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर आयोजित प्रेरक-प्रसंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्कूलो से आये लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने विषय ‘‘ स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर आधारित प्रेरक-प्रसंग’’ पर अपने अपने विचार रखे ।
निर्णायक मण्डल की तरफ से दिये गये निर्णय के अनुसार इस प्रतियोगिता में अर्पित सिंह (सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज , मुरा0) को प्रथम स्थान, वंशिका (शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज मुरा0 ) को द्वितीय स्थान, व श्रेया सिंह (शिरडी साई स्कूल, मुरा0) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इन विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री प्रनीत गुप्ता जी व अन्य अतिथियो द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित व उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से सभी सम्मानित अतिथिगणों को अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिशु वाटिका इण्टर कालेज, व एस0 वी0 पब्लिक स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता जी ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से हुआ।
संचालन विधालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मती निगम रस्तौगी जी ने किया।इस प्रतियोगिता में महानगर के शिरडी साईं, चित्रगुप्त,साहू रमेश कुमार, शिशु वाटिका,मेथोडिस्ट गर्ल्स, आयुष, प्रताप सिंह, जे आर, द्रोपदी रत्न इंटर कॉलेज, गांधी नगर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर कटघर,भारतीय बाल विद्या मंदिर, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज, आदि स्कूलों के इंटरैक्ट क्लब के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़