Moradabad : शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एस वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद दिनांक 13 ,14, तथा 15 दिसंबर 2024 को हरिद्वार में आयोजित
शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एस वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद दिनांक 13 ,14, तथा 15 दिसंबर 2024 को हरिद्वार में आयोजित थर्ड एकलव्य कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शिशु वाटिका ताइक्वांडो अकादमी के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था जिसमें से 10 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ पुरस्कार स्वरूप ताइक्वांडो गोल्ड ड्रेस प्राप्त की तथा तीन खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया और एक खिलाड़ी को ब्रोंज मेडल मिला।
इस प्रकार खेलने गए सभी तेरा खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए हैं सभी खिलाड़ियों की वापसी पर आज दिनांक 19/12/24 को विद्यालय प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल जी ने अपने कर कमलों से सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया तथा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरि निवास गुप्ता, एसबी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता,उप प्रधानाचार्या श्रीमती निगम रस्तोगी जी के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रबंधक महोदय के द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में गोल्डन मेडल विजेता आदर्श ठाकुर, शिव राणा, अर्जुन दिवाकर, शिवानी पाल, दिव्यांशी ,विद्या ,आराधना भानु शर्मा तथा विकेश शामिल रहे इसके अतिरिक्त सिल्वर मेडल विजेता केशव ,कार्तिक तथा प्रिया लोधी रहे तथा ब्रॉन्ज मेडल सामर्थ ने प्राप्त किया अवसर पर पूरी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एक ट्रॉफी तथा कोच को बेस्ट कोच का अवार्ड भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक महोदय ने बच्चों को खेलों के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी तथा दिशा निर्देश देकर प्रोत्साहित किया तथा वाटिका ताइक्वांडो अकैडमी की लगातार बढ़ती सफलता पर सभी खिलाड़ियों को तथा कोच श्री अमन मौर्य को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में सेल्फ डिफेंस के रूप में ताइक्वांडो को अपने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाकर अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए प्रेरित किया तथा स्वस्थ रहने के लिए खेलों के महत्व को समझाया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़