Moradabad : वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया।

शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज
एवं
एस0 वी0 पब्लिक स्कूल, गोविन्द नगर, मुरादाबाद
प्रेस नोट
वार्षिक परीक्षाफल वितरण, समारोह

सेवा में
सम्पादक महोदय

माननीय निवेदन है कि शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल, गोविन्द नगर ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 30.03.2024 दिन शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया।

समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपप्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि डाॅ शेषमणि त्रिपाठी जी (पूर्व प्रोफेसर हिन्दू काॅलेज, गणित विभाग), विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमला त्रिपाठी जी , विद्यालय प्रबन्धक श्री अनुज अग्रवाल जी, सहनिदेशक श्री पंकज दर्पण अग्रवाल जी, शिशु वाटिका इण्टर कालेज प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता जी एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या श्री मती ज्योत्सना गुप्ता जी ने किया।

इस समारोह में कक्षांश: प्रथम , द्वितीय, व तृतीय स्थान तथा वर्गशः टाॅपर छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज के प्राइमरी वर्ग में कक्षा -3 की दिव्यांशी (88.64%) जूनियर वर्ग में कक्षा-8 के अमित कुमार (93.33%) सीनियर वर्ग में कक्षा-11 C की आरती प्रजापति (85.8%) एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल के नर्सरी वर्ग में कक्षा: LKG से ऋद्धि शर्मा ;(99.57%) प्राइमरी वर्ग में कक्षा: 5 से शगुन (98.13%) जूनियर वर्ग में कक्षा: 8 से आकांक्षा सक्सैना(96.06%) आदि मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलो द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

छात्र/छात्राओं को कक्षा में ज्यादा उपस्थिति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज में प्राइमरी वर्ग में कक्षा: 5 से अनामिका , जूनियर वर्ग में कक्षा: 8 से अमित, सीनियर वर्ग में कक्षा 11 – C से आरती एवं एस0 वी पब्लिक स्कूल से नर्सरी वर्ग में कक्षा: Nursery -B से धारवी प्राइमरी वर्ग में कक्षा: 5 से ईशिता एवं जूनियर वर्ग में कक्षा: 6 -B से आदित्य यादव को पुरस्कृत किया गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि महोदय जी ने सभी बच्चो को शुभकामनाऐं प्रेषित की एवं अपने जीवन में कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रबंधक महोदय जी ने भी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित की। शिशु वाटिका इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता जी एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता जी ने भी सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित की।

समारोह का समापन वन्दे मातरम से किया गया। समारोह का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती निगम रस्तौगी जी ने किया। इस समारोह में दोनो विद्यालयो का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: